ओलंपिक में PAK की फजीहत: '30 स्वीमर्स में आखिरी नंबर पर आया, शुक्र करो डूब नहीं गया'

Pakistan in Olympics: ओलंपिक्स 2024 से पाकिस्तान को लेकर कई खबरें आ रही हैं. हाल ही में पाकिस्तानी तैराक अहमद दुर्रानी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. अहमद दुर्रानी पाकिस्तान की तरफ से ओलंपिक्स में 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट में हिस्सा लेने गए थे. हालांकि उनके प्रदर्शन ने पूरे पाकिस्तान को मायूस किया है. जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. पढ़िए.

JBT Desk
JBT Desk

Pakistan in Olympics: पैरिस ओलंपिक में खेलों का दौर जारी है और खबर लिखे जाने तक भारत को एक मेडल भी मिल चुका है, लेकिन हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की कई ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिनको लेकर उसे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में पाकिस्तान के तैराक अहमद दुर्रानी पेरिस ओलंपिक की 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट में हिस्सा लेने के लिए गए थे. हालांकि प्रतियोगिता के दौरान वो कुछ भी खास कर दिखाने में नाकाम साबित हुए. 

अहमद दुर्रानी रविवार को पुरुषों की 200 मीटर फ़्रीस्टाइल में एक मिनट और 58.67 सेकंड का समय लेकर अपनी हीट में अंतिम स्थान पर रहे. अहमद दुर्रानी 200 मीटर फ्रीस्टाइल में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 1 मिनट 55 सेकंड का समय भी बरकरार नहीं रख सके. वह 25 तैराकों में से 25वें स्थान पर रहे और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले अंतिम तैराक से 11 सेकंड पीछे रहे.

पाकिस्तान की तरफ से पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली एक अन्य तैराक जहांआरा नबी भी निराशाजनक प्रदर्शन के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. महिलाओं की 200 मीटर फ़्रीस्टाइल प्रतियोगिता में आरा 30 तैराकों में से 26वें स्थान पर रहीं और टॉप 16 में जगह बनाने में असफल रही. वह अपनी हीट में सात खिलाड़ियों में से तीसरे स्थान पर रहीं. जहां दो पाकिस्तानी तैराकों का ओलंपिक तक का सफर खत्म हो गया है वहीं सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.

पाकिस्तानी तैराक
वायरल हो रही पोस्ट

इमरान नाम के एक यूजर ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, 'लो जी कहते हैं 30 स्विमर्स में से ये आखिरी नंबर पर आया है. मैं कहता हूं कि शुक्र करो कहीं डूब नहीं गया, नहीं तो ओलंपिक्स वालों को कोई मुसीबत में डाल देता.'

पाकिस्तानी तैराक की वायरल पोस्ट
पाकिस्तानी तैराक की वायरल पोस्ट

एक और यूजर ने लिखा,'ये किसी बड़ी हस्ती की सिफारिश पर यहां घूमने गया है, शुक्र करो कहीं डूब नहीं गया.' साजिद इकराम ने लिखा कि फ्रांस में चल रहे ओलंपिक में पाकिस्तानी तैराक पच्चीसवें स्थान पर आया है क्योंकि सिर्फ पच्चीस तैराक ही भाग ले रहे थे. सौभाग्य से हमारा तैराक फ़्रांस में फिसला नहीं.'

एक तरफ जहां यूजर्स पाकिस्तानी तैराकों की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कई लोग उनका हौसला भी बढ़ाते नजर आए.एक यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा,'पाकिस्तान के तैराक अहमद दुर्रानी अपनी हीट में चौथे स्थान पर रहे लेकिन दुर्भाग्य से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके, लेकिन फिर भी 18 वर्षीय खिलाड़ी का प्रयास अच्छा है और उम्मीद है कि वह इसे भविष्य में भी जारी रख सकेगा.'

Topics

calender
29 July 2024, 04:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो