गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद के समर्थन में बैठी पंचायत, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, बढ़ा तनाव-VIDEO

Uttar Pradesh News: महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि के समर्थन में आए प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं. इस घटना के दौरान पुलिस ने करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया है. यह घटना यति नरसिंहानंद के भड़काऊ बयान के बाद हुई, जिसके कारण उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है.

calender

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर में आयोजित पंचायत के दौरान विवादित हिंदू नेता महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि के समर्थन में आए प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं. इस घटना के दौरान पुलिस ने करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया है. यह घटना यति नरसिंहानंद के भड़काऊ बयान के बाद हुई, जिसके कारण उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. यति नरसिंहानंद ने हाल ही में एक सार्वजनिक सभा के दौरान विवादास्पद बयान दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर  खूब वायरल हुआ. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  अपने  बयान में उन्होंने दशहरा पर रावण के पुतले जलाने की परंपरा को बदलकर पैगंबर मोहम्मद का पुतला जलाने का आह्वान किया था. इस बयान ने सभी समुदायों में गुस्सा पैदा कर दिया, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की. 

पुतला जलाने को लेकर दिए भड़काऊ बयान

अपने भाषण में यति नरसिंहानंद ने रावण, मेघनाद, और कुंभकर्ण जैसे पौराणिक पात्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि हर साल दशहरे पर इनका पुतला जलाया जाता है, जबकि उन्होंने दावा किया कि रावण से कहीं अधिक बुरे समकालीन लोग मौजूद हैं.  इसके बाद उन्होंने विवादित रूप से हिंदुओं से आग्रह किया कि वे दशहरे पर रावण के बजाय पैगंबर मोहम्मद का पुतला जलाएं, जिसे उन्होंने हिंसा और संघर्ष का प्रतीक बताया. 

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई

यति नरसिंहानंद के समर्थन में डासना देवी मंदिर में एकत्रित हुए प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. यह कार्रवाई उस समय की गई जब प्रदर्शनकारी पंचायत में शामिल होने जा रहे थे.  पुलिस ने मौके से करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया और हालात को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया. 

तनाव और कानूनी कार्रवाई

यति नरसिंहानंद के इस बयान से क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है. उनकी टिप्पणियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है और पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है. First Updated : Sunday, 13 October 2024

Topics :