क्या आप पनीकेरा को जानते हैं क्या आदमी है ये यार, हथौड़े से एक-एक कर नाक में 22 कीलें ठोकीं

सोशल मीडिया पर पनीकेरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पनीकेरा भारत के ड्रिल मैन के नाम से प्रसिद्ध है. इन्होंने अपनी नाक में हथौड़े से एक-एक कर के 22 कीलें ठोक दीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

calender

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग अक्सर अजीब और खतरनाक हरकतें करने लगते हैं. इसीलिए गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाने का शौक भी कुछ लोगों के मन में गहराता जा रहा है. हाल ही में, भारत के "ड्रिल मैन" के नाम से प्रसिद्ध पनीकेरा ने ऐसा ही एक खतरनाक कारनामा किया, जिसे देखकर आपकी रूह कांप सकती है. 

22 कीलें ठोकीं

पनीकेरा अपनी जीभ से पंखे के ब्लेड बंद करने का गिनीज रिकॉर्ड बना चुके हैं. इस बार वह अपनी नाक में लोहे की कीलें ठोकते हुए दिखाई दे रहे हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें पनीकेरा अपनी नाक में हथौड़े से एक-एक कर के 22 कीलें ठोकते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने यह सब केवल 60 सेकंड के भीतर किया.  

इस खतरनाक कारनामे के वीडियो में पनीकेरा की नाक में कीलें ठोकने का रोमांचक पल कैद हुआ. अंत में उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का सर्टिफिकेट प्राप्त होता है. इस अद्भुत और विचलित करने वाले कारनामे को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने कहा, "मुझे यह जानने की जिज्ञासा है कि वह अब भी हथौड़े का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं, यह तो पुराना सर्कस जैसा काम लगता है." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह काम सर्कस में ही हुआ करता था, क्या यह वही इंसान है या फिर कोई रोबोट?" 

एक बार फिर चर्चा में पनीकेरा 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पनीकेरा के इस खतरनाक कारनामे को लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया. वीडियो को लेकर यूजर्स के रिएक्शन काफी चौंकाने वाले थे. कुछ ने इसे असंभव काम बताया, तो कुछ ने इसे एक पुरानी परंपरा से जोड़कर देखा. इस घटना ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई और पनीकेरा को एक बार फिर चर्चा में ला दिया. First Updated : Monday, 13 January 2025

Topics :