औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो वरना....पप्पू यादव को किसने दी जान से मारने की धमकी

Lawrence Bishnoi gang threat to Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी में लॉरेंस बिश्नोई के बारे में बयानबाजी करने से बचने की बात कही है. धमकी देने वाले ने पप्पू यादव को ‘रेस्ट इन पीस’करने की भी चेतावनी दी है, जिसके बाद सांसद ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Lawrence Bishnoi gang threat to Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरउ से जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाला गुर्गा झारखंड की जेल में बंद है और उसने सांसद को वीडियो कॉल के माध्यम से धमकाया. इस गंभीर घटना के बाद पप्पू यादव ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अपनी सुरक्षा की मांग की है.

लॉरेंस की ओर से ये धमकी पप्पू यादव के उस बयान के बाद सामने आया है जिसमें उन्होंने बिश्नोई गैंग को 24 घंटे के अंदर खत्म कर देने की बात कही थी. सांसद के इसी बयान पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पलटवार किया है और कहा है कि राजनीति तक ही सीमित रहें और ज्यादा बयानबाजी न करें.

पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर का नाम अमन बताया जा रहा है. अमन के करीबी मयंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पप्पू यादव को चेतावनी दी है. 26 अक्टूबर को मयंक सिंह नाम के एक फेसबुक अकाउंट से यह पोस्ट की गई, जिसमें लिखा था, "समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि हाल ही में सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन ने लॉरेंस भाई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया था. मैं पप्पू यादव को साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो और टीआरपी कमाने के चक्कर में ज्यादा इधर-उधर मत करो, वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे.'

धमकी में दी गई ये चेतावनी

इस धमकी के ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. धमकी देने वाले ने पप्पू यादव को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने बिश्नोई गैंग के खिलाफ कुछ कहा तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. धमकाने वाले ने उनकी पूरी रेकी कर रखी है और उनके अलग-अलग पतों की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें हर जगह मॉनिटर किया जा रहा है. धमकी देने वाले ने साफ कहा कि पूर्णिया में वे कैसे निकलते हैं, यह देखा जाएगा.

सुरक्षा की मांग के लिए गृह मंत्री को लिखा पत्र

धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने राज्य के डीजीपी, पूर्णिया आईजी, और एसपी को अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए लिखित जानकारी दी है. उन्होंने गृह मंत्री को पत्र लिखकर जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है. पप्पू यादव ने कहा कि अगर उनकी सुरक्षा के उचित प्रबंध नहीं किए गए, तो किसी भी अनहोनी के लिए केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेदार होगी.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों से बढ़ी चिंता

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पिछले कुछ समय से फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के कारण सुर्खियों में रहा है. अब सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. इस घटना ने न केवल पप्पू यादव की सुरक्षा पर बल्कि देशभर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बढ़ते प्रभाव पर भी चिंता जताई है.

calender
28 October 2024, 01:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो