उल्टा मुंह लिटा TTE ने गर्दन पर रखा घुटना, फिर रेल अटेंडेंट ने बरसाए बेल्ट... वायरल हुआ चलती ट्रेन में यात्री संग बेरहमी का Video

Indian Railway Viral Video: चलती ट्रेन में रेलवे अधिकारियों द्वारा एक यात्री के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में यात्री को जमीन पर लिटाकर टीटीई और रेल अटेंडेंट द्वारा बेरहमी से पीटा जाता दिखाया गया है. इस घटना ने रेलवे अधिकारियों के अनुशासन और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वायरल वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Indian Railway Viral Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे अधिकारियों द्वारा एक यात्री के साथ बर्बरता से मारपीट की जा रही है. यह घटना चलती ट्रेन के अंदर घटित हुई, जब यात्री को ट्रेन के कोच में जमीन पर लिटा दिया गया और उसके बाद रेल अटेंडेंट और टिकट निरीक्षक (TTE) ने उस पर बेरहमी से हमला किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा का विषय बन गया है, जिससे रेलवे अधिकारियों की हरकतों पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

वीडियो में दिखाया गया है कि एक यात्री को ट्रेन के अंदर गंभीर रूप से पीटा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए और रेलवे अधिकारियों के व्यवहार की आलोचना करने लगे. इस घटना ने फिर से भारतीय रेलवे में अनुशासन और सुरक्षा की गहरी चिंता को उभार दिया है.

एक के बाद एक बरसाए बेल्ट

वायरल वीडियो में एक रेलवे अटेंडेंट यात्री पर बेल्ट से हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दृश्य में यात्री को पीठ और कमर पर बेल्ट से पीटा जाता है, जबकि टीटीई उसे पकड़कर रखता है, ताकि वह भाग न सके. वीडियो में टीटीई को यात्री की पीठ पर अपना पैर रखे हुए और यात्री को बुरी तरह से दबाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान, कोच अटेंडेंट बार-बार यात्री के नितंबों पर बेल्ट से प्रहार करता है और उसे अपशब्द भी सुनाता है. 

क्या है पूरा मामला?

यह घटना 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर हुई, जो अमृतसर और कटिहार के बीच चलती है. एनडीटीवी इंडिया ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा किया और बताया कि यह मारपीट उसी ट्रेन में हुई थी. घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों ने भी इस मामले की गंभीरता को लेकर चिंता जताई है. वीडियो में, अटेंडेंट और टीटीई की हिंसक हरकतों के कारण रेलवे के अन्य कर्मचारी भी चुपचाप खड़े रहते हैं और कुछ नहीं करते. यह देखकर लगता है कि ट्रेन के अन्य यात्री इस बर्बरता से पूरी तरह से असहज थे, लेकिन किसी ने भी स्थिति को संभालने की कोशिश नहीं की.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को ट्विटर पर @govindprataps12 नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. अपनी पोस्ट में गोविंद प्रताप सिंह ने बताया कि इस घटना में जानकारी मिली है कि यात्री शराब के नशे में था और उसने एक महिला के साथ बदतमीजी की थी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में बेरहमी से पिटाई कोई समाधान नहीं था. "रेल अटेंडेंट शिकायत करता, RPF बुलाता. ये थोड़े कि TTE के साथ मिलकर पीट दे," उन्होंने लिखा.

इंटरनेट पर गुस्से की लहर

जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो नेटिज़न्स ने रेलवे अधिकारियों के कृत्य की निंदा की. कई यूजर्स ने कहा कि यात्री के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार स्वीकार्य नहीं है. कई ने यह भी सुझाव दिया कि रेलवे अधिकारियों को इस घटना में सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) से संपर्क करना चाहिए था और न कि यात्री को इस तरह से पीटने का सहारा लेना चाहिए था. एक यूजर ने लिखा, "इस सम्बंधित TTE और अटेंडेंट को बर्खास्त कर कड़ी से कड़ी करवाई करनी चाहिए." वहीं, दूसरे ने लिखा, "यह तो सरेआम गुंडागर्दी है."

रेलवे प्रशासन पर उठे सवाल

यह घटना रेलवे प्रशासन के लिए गंभीर सवाल उठाती है कि आखिरकार कर्मचारियों का व्यवहार इस हद तक अनुशासनहीन और असंवेदनशील क्यों हो सकता है. सोशल मीडिया पर इस घटना की तीव्र आलोचना की जा रही है, और उम्मीद जताई जा रही है कि रेलवे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

calender
09 January 2025, 03:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो