पैसों के लालच में भालू बन गए लोग, करोड़ों की कार को बनाया कबाड़

Viral News: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक अजीबो गरीब मामले में बीमा का पैसा पाने के लालच में 4 लोगों ने भालू की ड्रेस पहनकर अपनी ही रोल्स रॉयस को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया. धोखाधड़ी का भांडा फूट जाने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Shivani Mishra
Shivani Mishra

Viral News: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चार लोगों ने बीमा कंपनियों को धोखा देने के लिए भालू का वेश धारण कर अपनी ही कारों को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने इसे भालू के हमले का रूप देने की कोशिश की. 

इंश्योरेंस लेने के लिए जब इन्होंने फोटोज हादसे के फोटो भेजे तो कंपनी को इन लोगों पर शक हुआ. जांच में खुलासा हुआ कि यह एक सुनियोजित धोखाधड़ी थी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बीमा पाने के लिए भालू बने इंसान

चारों आरोपियों ने भालू की पोशाक पहनकर अपनी रोल्स रॉयस घोस्ट कार को नुकसान पहुंचाने का नाटक किया और दावा किया कि यह नुकसान भालू के हमले से हुआ. उन्होंने दावा किया कि उनकी कार एरोहेड झील के पास पार्क थी, जहां एक भालू ने कार के इंटीरियर को फाड़ दिया.

बीमा कंपनी को हुआ शक

दावे के समर्थन में आरोपियों ने कार को हुए नुकसान की तस्वीरें और वीडियो फुटेज भी प्रस्तुत किए, जिसमें भालू जैसा कुछ कार में दिखाई दे रहा था. लेकिन बीमा कंपनी को इस दावे पर संदेह हुआ और उन्होंने मामले की जांच के लिए जासूसों से संपर्क किया.

भालू की जगह निकला इंसान

कैलिफोर्निया बीमा विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि वीडियो में दिखाई देने वाला भालू असल में भालू के वेश में एक व्यक्ति था. इसके अलावा, जांच में पाया गया कि इसी तरह के अन्य दो बीमा दावे भी पहले किए गए थे, जिनमें भालू के कारण कारों को नुकसान पहुंचाने का दावा किया गया था.

मिली भालू की पोशाक

आरोपियों के घर की तलाशी में भालू की पोशाक बरामद हुई. कैलिफोर्निया में अक्सर काले भालू देखे जाते हैं जो खाने की तलाश में वाहनों में घुस जाते हैं. लेकिन इस बार यह एक सुनियोजित स्कैम था, जिसमें भालू का रूप धारण करके बीमा धोखाधड़ी का प्रयास किया गया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

calender
14 November 2024, 07:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो