मात्र छूने भर से गिर रहे सिर के बाल, एक ने तो फोटो तक दिखा दिया!
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में लोगों के बाल झड़ने की एक अजीब घटना सामने आ रही है. यह समस्या शेगांव तहसील के बोरगांव, कलवाड़ और हिंगना गांवों में पिछले हफ्ते से यह समस्या उत्पन्न हुई है, जहां तेजी से लोगों के बाल झड़ रहे हैं.
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक अजीब घटना सामने आई है. यहां कई गांवों के लोगों को बिना किसी कारण के बाल झड़ने की समस्या हो रही है. शेगांव तहसील के बोरगांव, कलवाड़ और हिंगना गांवों में पिछले हफ्ते से यह समस्या उत्पन्न हुई है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है. यहां अब तक लगभग 50 लोगों में यह समस्या देखी जा चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि यह संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अधिकतर लोग बाल झड़ने की शिकायत कर रहे हैं.
इन गांवों के लोग तेजी से अपने बाल खो रहे हैं. कुछ तो एक सप्ताह के अंदर ही गंजे हो गए. स्थानीय लोगों ने इसका फुटेज भी शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि बालों पर हल्के से खिंचाव डालने पर वे आसानी से झड़ जाते हैं. एक निवासी ने दिखाया कि बालों को केवल छूने से वह गिरने लगते हैं.
सरपंच का बयान
गांव के सरपंच राम पाटिल थरकर ने कहा कि पिछले दस दिनों से यह अजीब बीमारी उनके गांव में फैली हैं. उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को इस बारे में जानकारी दी है और कहा कि लगभग 20 लोग इस समस्या से प्रभावित हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने लिए नमूने
स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित गांवों का दौरा किया है. अधिकारियों को शक है कि जल प्रदूषण बाल झड़ने की समस्या का कारण हो सकता है. इसके लिए प्रभावित क्षेत्रों से पानी, बाल और त्वचा के नमूने एकत्र किए गये हैं. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपाली राहेकर ने बताया कि यह प्रदूषित पानी के कारण हो सकता है. इसके नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है.