पालतू कुत्ते ने घर पर लगा दी आग, CCTV के हरकत कैद, वीडियो आया सामने

Viral Video: घर के पालतू कुत्ते वैसे तो कापी वफादार और समझदार होते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे मालिक को काफा नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक घर में कुत्ते खेलते-खेलते आग लगा दी है। घर में लगे कैमरे में कुत्ते की हरकत कैद हो गई.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी- कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें घर में कई कुत्ते मौजूद हैं। सभी खेल कूद रहे हैं लेकिन एक कुत्ता अपने मुंह में अजीब चीज लेकर उसे कुतर रहा है और इसी से आग लग गई.

मामला अमेरिका के ओक्लाहोमा का है. ओक्लाहोमा के फायर डिपार्टमेंट द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक घर को कुत्तों ने आग के हवाले कर दिया.

बैटरी  से अचनाक निकली चिंगारी

कुत्ते के मुंह में लिथियम-आयन बैटरी थी, जिसे वह चबा रहा था. बैटरी में अचनाक चिंगारी निकली, आग लगी और फिर ब्लास्ट हो गया  इससे कुत्ते बुरी तरह डर गएय जिस वक्त यह घटना हुई, तब घर में दो कुत्ते और एक बिल्ली मौजूद थे, जबकि घर का मालिक कहीं बाहर था. बताया जा रहा है कि कुत्ता इस बैटरी को काफी देर से चबा रहा था और तब तक चबाता रहा, जब तक उसमें से चिंगारी नहीं निकल गई.

चिंगरी निकलते ही कुत्ते भागे

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि जैसे ही बैटरी से चिंगारी निकली कुत्ते डर गए और इसके बाद बैटरी में आग लग गई और आग फैल गई , वहां खड़े कुत्ते डर की वजह से इधर-उधर भागने लग गए. जिसका वीडियो देख कर लोग कई लोग हैरान हो लगए तो कुछ लोग हंसने लग गए. 

सावधान करने के लिए वीडियो शेयर

ओक्लाहोमा के फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि ये वीडियो लोगों को सावधान रखने के लिए शेयर किया गया है. विभाग का कहना है कि इन बैटरियों से संबंधित आग की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं और हम चाहते हैं कि जनता इन बैटरियों का ठीक से रख-रखाव  करें और सुरक्षित जगह पर रखें. बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान सभी पालतू जानवर सुरक्षित रूप से घर से बाहर निकल गए .परिवार को भी सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया. 

calender
09 August 2024, 10:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो