पंजाब के मानसा में हैंड ग्रेनेड हमले से धुआं -धुआं हुआ पेट्रोल पंप, देखें चौंकाने वाला VIDEO
Viral Video: इंटरनेट पर पंजाब के मानसा का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक पेट्रोल पंप पर बीती रात हैंड ग्रेनेड से हुए हमले का है. जिसे देखने के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वहीं हमले के बाद पेट्रोल पंप के मालिक को एक विदेशी मोबाइल नंबर से फोन भी आया, जिसमें उनसे 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पेट्रोल पंप पर बम विस्फोट होते हुए दिखाया गया है. यह घटना पंजाब के मानसा जिले में हुई, जहां सिरसा रोड पर एक पेट्रोल पंप पर बीती रात हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया. हमले के बाद पेट्रोल पंप के मालिक को एक विदेशी मोबाइल नंबर से फोन आया, जिसमें उनसे 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, सिरसा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर रात करीब एक बजे बम जैसी वस्तु फेंकी गई, जिससे धमाका हुआ. इसके बाद पेट्रोल पंप मालिक को वॉट्सऐप कॉल के जरिए से धमकी भरे संदेश मिले, जिसमें कहा गया कि यह सिर्फ शुरुआत है. अगर 5 करोड़ रुपये नहीं दिए गए, तो उनके घर पर हमला कर उनके परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा.
पुलिस ने मामले की शुरू की जांच
पेट्रोल पंप मालिक खुशविंदर सिंह ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच टीमें पेट्रोल पंप पर जांच कर रही हैं और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. हालांकि, इस मामले में पुलिस के कोई अधिकारी मीडिया से बात करने को तैयार नहीं हैं.
पंजाब के मानसा में पेट्रोल पंप पर हैंड ग्रेनेड से हमला
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 28, 2024
इस वारदात के बाद पंप मालिक खुशविंदर सिंह को वॉट्सएप नंबर पर कॉल आई। 5 करोड़ रुपए रंगदारी मांगी गई है। pic.twitter.com/4yO7AwIHpD
चंडीगढ़ में भी हुआ था ग्रेनेड हमला
गौरतलब है कि पिछले महीने चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में भी एक हैंड ग्रेनेड हमला हुआ था. इस मामले में आतंकवादी एंगल सामने आने के बाद, जांच की जिम्मेदारी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने ले ली है. यह घटना 11 सितंबर 2024 को हुई थी, जब दो हमलावरों ने ऑटो-रिक्शा से एक घर पर ग्रेनेड फेंका. हालांकि, इस हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे.
पुलिस ने ऑटो चालक को किया ट्रेक
इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो चालक को ढूंढ निकाला और इसके बाद ग्रेनेड फेंकने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान रोहन मसीह और विशाल के रूप में हुई है.
विदेशी आतंकियों का हाथ
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि हमला पाकिस्तान के आतंकवादी रिंदा और अमेरिका में रहने वाले गैंगस्टर हैप्पी पासिया द्वारा करवाया गया था. आरोपियों ने बताया कि विदेश में बैठे आतंकियों ने पैसे का लालच देकर यह हमला कराने के लिए कहा था.