Pineapple Momos Viral Video:अगर आप भी हैं मोमोज लवर, तो मार्केट में आए इस पाइनएप्पल मोमोज को भी जरूर करें ट्राई

Pineapple Momos Viral Video: आजकल जो स्ट्रीट फूड में जिसके साख ज्यादा एक्सपेरिमेंट किये जातें हैं वह हैं - मैंगी, समोसा , पिज्जा , अंडा आमलेट और अधिकतर सभी के मनपसंद मोमोज, आमतौर पर मोमोज सबसे पहले अपनी पारंपारिक रूप से बनाया जाता

Pineapple Momos Viral Video: जैसे - जैसे लोग स्ट्रीट फूड्स को ज्यादा तवज्जो देने लगें हैं वैसे - वैसे ही भारतीय स्ट्रीट फूड्स में खाने की वेरायटी विकसित होने लगी हैं. जहां देखों लोग खाने के साथ कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहते हैं. जिसमें कुछ तो सफल हो जाते हैं तो वहीं कुछ लोग मुंह के स्वाद को ही खराब कर देते हैं. 

आजकल जो स्ट्रीट फूड में जिसके साख ज्यादा एक्सपेरिमेंट किये जातें हैं वह हैं - मैंगी, समोसा , पिज्जा , अंडा आमलेट और अधिकतर सभी के मनपसंद मोमोज, आमतौर पर मोमोज सबसे पहले अपनी पारंपारिक रूप से बनाया जाता था, जिसमें पत्तागोभी, गाजर और बारीक कटी हुई अन्य सब्जियां. लेकिन अब जो इसके साथ किया जाता है उसे मोमोज का शोषण ( मजाकिया अंदाज में ) ही कहेंगे. क्योंकि लोग इसके अंदर पनीर और मांस भी भरने लगें हैं जिनको 'वेज व चिकन मोमोज' नाम दिया गया है. 

इसके बाद तो लोग मोमोज में कुछ न कुछ नया भरकर लोगों को खिलानें लगें हैं. यही नहीं हम सबूत के तौर पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी लेकर आए हैं. जिसमें बेचारे मोमोज के साथ कितना अत्याचार किया जा रहा है, वह साफ नज़र आ जाएगा. 

जानें वीडियो में ऐसा क्या...

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स लोगों को एक अजीबोगरीब मोमोज बनाकर बेच रहा है. जिसमें वह पहले नॉर्मल मोमोज की ही तरह एक छोटी सी रोटी बनाता है, और फिर आता है कहानी में ट्वीस्ट जिसको जानने के बाद आप भी कहेंगे... ''तोबा - तोबा सारा मूड खराब कर दिया''  वह उन मोमोज में कुछ और नहीं बल्कि अनानास को छोटे - छोटे पीसेज में काटकर भर देता है और फिर उनको आम मोमोज की ही तरह स्टीम करता है और फिर फ्राई करता है. हैरानी की बात है कि लोग इन अजीबोगरीब मोमोज का खरीदकर बड़े ही चाव से खा भी रहे हैं. 

अब यूजर्स की प्रतिक्रिया के बारे में बात करें तो लोगों ने काफी मजेदार कमेंट्स किये हैं, जिनको पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. तो वहीं कुछ मोमोज लवर्स ने अपने पसंदीदा स्ट्रीट फूड के साथ ऐसा होते देख गुस्से से भर गए हैं और काफी भड़किले कमेंट्स कर रहे हैं जिनको पढ़कर साफ जाहिर होता है कि वह इससे कितना नाराज़ हैं. बता दें कि इस वीडियो को sun_kaha_chale नाम के इंस्टाग्राम अकांउट से शेयर किया गया है.

calender
29 September 2023, 03:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो