यूपी में सरेआम गुंडागर्दी! सड़क पर पीटती रही पुलिस, जमकर बरसाए लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल

Police Viral video: उत्तर प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस दो युवकों की पिटाई कर रही हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि युवकों पर पुलिस द्वारा लात, घूंसे, थप्पड़ मारे गए. इस वीडियो की लोग कड़ी निंदा कर रहे हैं.

calender

Police Viral video: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के बांसी तहसील में पुलिस द्वारा दो युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर काफी आक्रोश पैदा किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांसी थाना क्षेत्र के दो कांस्टेबल सत्यवेदी सिंह और अदनान शेख इस घटना में शामिल बताए जा रहे हैं. 

युवक की कॉलर पकड़कर की पिटाई

वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी एक युवक को कॉलर से पकड़कर उसे लात मारता नजर आ रहा है. जब दूसरा व्यक्ति उसे रोकने की कोशिश करता है, तो दो पुलिसकर्मी मिलकर उसकी भी थप्पड़ और घूंसे से पिटाई करते हैं. 

पुलिस की हरकत पर लोगों का गुस्सा

वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस की इस हरकत की निंदा की. कई लोगों ने इसे पुलिस की ज्यादती और उत्पीड़न बताया. एक यूजर ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा लोगों को पीटना अब आम बात हो गई है. 

हैदराबाद में भी हो चुकी है ऐसी घटना

इस साल की शुरुआत में, हैदराबाद के बाहरी इलाके चिवेला में ट्रैफिक पुलिस द्वारा दो लोगों की सार्वजनिक पिटाई का मामला सामने आया था. वहां एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर वेंकटेशम और कांस्टेबल जे. श्रीनु ने बिना किसी उकसावे के दो लोगों की बेरहमी से पिटाई की थी. 

लोगों ने उठाए सवाल 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, लोग पुलिस की ऐसी हरकतों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं. 
  First Updated : Tuesday, 03 December 2024