Video: वाह भईया! पुलिस ने कैदी को बनाया ड्राइवर, बंधे हाथ चलाई मोटरसाइकल
UP Police Viral: इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक पुलिसकर्मी एक कैदी को ले जाते हुए नजर आ रहा है. लेकिन इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि बाइक कैदी खुद चला रहा है. हेलमेट पुलिसकर्मी ने पहना है, बाइक चला रहे कैदी ने नहीं.
UP Police Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की पुलिस की हैरान कर देने वाली हरकत देखने को मिली है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी बाइक के पीछे बैठा नजर आ रहा है, जबकि बाइक चला रहा है एक कैदी और चौंकाने वाली बात यह है कि हेलमेट पुलिसकर्मी ने पहना हुआ है, न कि बाइक चला रहे कैदी ने.
यह वीडियो मैनपुरी जिले के थाना भोगांव क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस इस कैदी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी. ठंड से बचने के लिए पुलिसकर्मी ने ऐसा "जुगाड़" किया, लेकिन यह जुगाड़ उनके लिए भारी पड़ गया. इस अजीबोगरीब घटना ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है.
पुलिस वाला- सर्दी लग रही है
— Ravi Prashant (@iamraviprashant) December 9, 2024
कैदी- सर मैं बाइक लेकर चलता हूं
पुलिस वाला- ठीक है भाई, बस भागना नहीं..
उत्तर प्रदेर का भौकाल सिस्टम? pic.twitter.com/kCJ6a2zrGz
कैदी से चलवाई बाइक
वीडियो में देखा गया कि पुलिसकर्मी ठंड से बचने के लिए खुद बाइक चलाने के बजाय कैदी को ही बाइक थमा देता है. पुलिसकर्मी ने खुद हेलमेट पहनकर बाइक के पीछे बैठना उचित समझा. कुछ लोग अपनी गाड़ी से इस दृश्य को देखते हुए आगे बढ़े और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वायरल वीडियो को @iamraviprashant नाम के यूजर ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया. उन्होंने कैदी और पुलिसकर्मी के बीच की बातचीत का मजेदार अंदाजा लगाते हुए लिखा, "पुलिस वाला- सर्दी लग रही है, कैदी- सर, मैं बाइक लेकर चलता हूं, पुलिस वाला- ठीक है भाई, बस भागना नहीं!"
लोगों के रिएक्शन्स
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने पुलिसकर्मी की इस हरकत पर जमकर टिप्पणियां कीं. कुछ लोग इसे हास्यास्पद बताते हुए मजे ले रहे हैं, जबकि कई इसे पुलिस विभाग के लिए गंभीर मामला मान रहे हैं. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मैनपुरी पुलिस ने अपने X हैंडल से लिखा, "संबंधित को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया."