Ajab-Gajab : इटली में स्थित है भूतों का द्वीप, 55 सालों के वीरान पड़ी है जगह

Island Of Ghost इटली के नॉर्थ पोवेग्लिया में स्थित एक छोटे से इटालिटन द्वीप की. जिसे भूतों का द्वीप नाम से जाना जाता है. यह जगह पिछले 55 सालों से वीरान पड़ी हुई है.

Poveglia island : किसी भी इंसान में उसके मृत शरीर का तो अंतिम संस्कार हो जाता है. लेकिन उसकी आत्मा दुनिया में कहीं न कहीं भटकटी रहती है. अक्सर पर भूतिया किले, बिल्डिंग, सड़के समेत रेलवे स्टेशनों के बारे में कहानी या फिर फिल्मों में देखते-सुनते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी द्वीप के भूतिया होने की बात सुनी है. जी हां हम बात कर रहे हैं, इटली के नॉर्थ पोवेग्लिया में स्थित एक छोटे से इटालिटन द्वीप की. जिसे भूतों का द्वीप और शापित द्वीप के नाम से जाना जाता है.

1 लाख से अधिक हुए अंतिम संस्कार

पोवेग्लिया द्वीप में एक लाख 60 हजार अंतिम संस्कार की गई लाशों के अवशेष हैं. यह जगह पिछले 55 सालों से वीरान पड़ी हुई है. ऐसा कहा जाता है कि पोवेग्लिया द्वीप की मिट्टी 50 फीसदी से अधिक इंसानों के दाह संस्कार से निकली राख से बनी है. पहले द्वीप पर एक मेंटल हॉस्पिटल हुआ करता था. इसमें बेड्स, मेडिकल उपकरण अभी भी रखे हुए हैं. पोवेग्लिया द्वीप को बहुत से भूतिया शो में भी दिखाया जाता है. यहां आने की किसी की हिम्मत नहीं होती है. दिन में भी जगह बहुत डरावनी लगती है.

ये भी पढ़ें-Ajab Gajab: 12 साल के बच्चे ने पेश की बहादुरी की मिशाल! रेल की टूटी पटरी देख इस तरह बचाई जिंदगियां

क्या है वजह

पोवेग्लिया द्वीप सन् 1776 में एक चेक प्लाइंट के रूप में कार्य करता था. 2 जहाजों में प्लेग के कई मामले सामने आए फिर इसे 1793 से 1814 तक एक क्वारंटाइन स्टेशन के रूप में उपयोग किया गया. बीमारी को फैलने से रोकने के लिए पीड़ितों को जला दिया गया. इसके बाद साल 1922 में वर्तमान इमारत को मेंटल हॉस्पिटल में बदल दिया गया. एक डॉक्टर ने अपने मरीजों पर बहुत यातनाएं की. बाद में उसने अपनी जान दे दी उसने दावा किया कि वह मरे हुए लोगों की आत्माओं से परेशान था.

calender
26 September 2023, 05:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो