Mahakumbh Baba Video: महाकुंभ 2025 में एक अनोखी घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में एक साधु द्वारा यूट्यूबर को चिमटे से पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, महाकुंभ मेले में नाखून वाले बाबा भी पहुंचे हैं, जिनसे एक यूट्यूबर सवाल पूछने गया था. सवाल से भड़के बाबा ने पत्रकार को चिमटे से पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद पत्रकार माइक लेकर भागता नजर आया. अब इस वीडियो ने चारों तरफ तहलका मचा दी है.
कैसे शुरू हुआ मामला?
आपको बता दें कि महाकुंभ के पवित्र स्नान के दौरान देश-विदेश से श्रद्धालु संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे हैं. साधु-संतों के तमाम टेंट लगे हुए हैं, जहां यूट्यूबर्स और रिपोर्टर्स साधुओं का इंटरव्यू लेने पहुंचे. इसी दौरान एक यूट्यूबर ने एक साधु से सवाल किया, ''आप यहां बैठकर किस भगवान का भजन करते हैं? क्या आप हमें भजन गाकर सुना सकते हैं?'' वहीं ये सवाल सुनते ही बाबा को लगा कि यूट्यूबर उनका मजाक बना रहा है. इसके बाद बाबा ने गुस्से में आकर अपनी धोती से चिमटा निकाला और यूट्यूबर की पिटाई कर दी. वीडियो में यूट्यूबर को बचाव करते और भागते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी. वीडियो पर 97,000 से अधिक व्यूज और हजारों लाइक्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ''बाबा ने चिमटे का सही उपयोग किया है.'' वहीं, दूसरे ने लिखा, ''इस बाबा पर केस होना चाहिए, सबूत तो वीडियो में साफ है.''
बाबा का पक्ष
बताते चले कि इस घटना के बाद बाबा का कहना है कि वह किसी का मनोरंजन करने के लिए महाकुंभ में नहीं आए हैं. उनका उद्देश्य केवल आध्यात्मिक साधना है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग सिर्फ सन्यासियों का मजाक बनाने आते हैं, जो गलत है.
महाकुंभ में बढ़ती घटनाएं
हालांकि, महाकुंभ में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि साधुओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें. First Updated : Monday, 13 January 2025