Video: चिता पर लिटा चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, अचानक सांस लेने लगा मरा हुआ आदमी

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझनुं से एक हैरतअंगेज मामला सामने आ रहा है, जहां एक 25 वर्षीय शख्स को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, उसके बाद उसे ढाई घंटे तक डीप-फ्रीजर में भी रखा. जब उसे चिता पर लेटाकर अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, उसी वक्त उसे होश आ जाता है. जिसके बाद झुंझुनू के जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने चिकित्सा लापरवाही को संज्ञान लेते हुए तीन डॉक्टरों को निलंबित कर दिया.

Shivani Mishra
Shivani Mishra

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए गए 25 वर्षीय एक व्यक्ति को दाह संस्कार से ठीक पहले होश आ गया. यह घटना न केवल स्थानीय लोगों को हैरान कर गई बल्कि चिकित्सा लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.

इस व्यक्ति को पहले अस्पताल में मृत घोषित कर ढाई घंटे तक डीप-फ्रीजर में रखा गया था. चिता पर लेटाते समय जब वह अचानक सांस लेने लगा और उठ खड़ा हुआ, तो श्मशान घाट पर हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद जिला कलेक्टर ने तीन डॉक्टरों को निलंबित कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए.

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

मृत घोषित किए गए शख्स का नाम रोहिताश कुमार है, जो मूक-बधिर और परिवार विहीन है. वह एक आश्रय गृह में रहता था. गुरुवार को आश्रय गृह में बेहोश होने के बाद उसे झुंझुनू के बीडीके अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखा.

चिता पर लेने लगा सांस

पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को श्मशान घाट ले जाया, जहां अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं. जैसे ही शव को चिता पर रखा गया, रोहिताश ने अचानक सांस लेना शुरू कर दिया और उठ खड़ा हुआ. इसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.

डॉक्टरों पर कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए झुंझुनू के जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने चिकित्सा लापरवाही का संज्ञान लिया. उन्होंने बीडीके अस्पताल के तीन डॉक्टरों - डॉ. योगेश जाखड़, डॉ. नवनीत मील, और पीएमओ डॉ. संदीप पचार को निलंबित कर दिया. कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए एक समिति भी गठित की और चिकित्सा विभाग के सचिव को इसकी जानकारी दी.

अस्पताल में दोबारा इलाज शुरू

श्मशान घाट से रोहिताश को तुरंत एंबुलेंस के जरिए वापस अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत को देखते हुए उसे पहले जिला अस्पताल और फिर जयपुर रेफर किया गया. वर्तमान में, उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

calender
22 November 2024, 04:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो