पाकिस्तान-डे पर ठीक से भाषण भी नहीं पढ़ पाए राष्ट्रपति जरदारी, वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान से आया एक वीडियो इन दिनों भारत में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति किस तरह से अटक-अटक के भाषण दे रहे हैं. इसका पाकिस्तान के कई लोगों ने मजाक उड़ाया है. पाकिस्तान से आया यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Pakistan: पाकिस्तान में 23 मार्च को पाकिस्तान डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दिन की खासियत को लेकर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया और सेना के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. हालांकि, राष्ट्रपति का भाषण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. वीडियो में साफ तौर पर यह देखा गया कि जरदारी भाषण के दौरान कई बार अटकते हुए नजर आए. उनका मुश्किल से शब्दों को पढ़ना और स्पीच में रुक-रुक कर बोलना चर्चा का कारण बन गया.

राष्ट्रपति जरदारी का यह भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स ने इसे लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दीं. वीडियो में देखा गया कि राष्ट्रपति को भाषण पढ़ने में काफी मुश्किल हो रही थी. इससे ऐसा लगता था कि वह सही तरीके से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. इस पर कई लोगों ने सवाल उठाए कि क्या राष्ट्रपति बीमार हैं? अगर हां, तो उन्हें इस महत्वपूर्ण मौके पर भाषण देने के लिए क्यों बुलाया गया?

भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्यायुक्त रहे अब्दुल बासित ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रपति का इस तरह मजाक उड़ाया जाता है, तो वह सिर्फ एक व्यक्ति की बेइज्जती नहीं होती, बल्कि यह पूरे पाकिस्तान के सम्मान पर असर डालता है. बासित ने कहा कि राष्ट्रपति को इस स्थिति में क्यों रखा गया यह सवाल उठता है और यह स्थिति पाकिस्तान के लिए शोभा नहीं देती.  

लोगों ने उड़ाए मजाक

सोशल मीडिया पर इस घटना के लेकर कई यूजर्स ने विभिन्न टिप्पणियां की. कुछ यूजर्स ने जरदारी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जब किसी को अपने मास्टर का दिया पाठ याद नहीं होता तो ऐसा ही होता है. वहीं, कुछ लोगों ने इस स्थिति को जरदारी की सेहत से जोड़ा और कहा कि वह बीमार हैं, इसलिए उनका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. 

calender
24 March 2025, 06:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो