राजस्थान की सुशीला मीणा के बॉलिंग एक्शन ने मचाई धूम, तेंदुलकर ने की तारीफ, अब दीया कुमारी ने कर दिया बड़ा वादा

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की 12 वर्षीय क्रिकेटर सुशीला मीणा का नाम आज हर जगह चर्चा में है. सुशीला ने अपने बॉलिंग एक्शन से क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को इंप्रेस किया है. उन्होंने राजस्थान की इस होनहार बेटी को लेकर दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान से राय मांगी है.

calender

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की 12 वर्षीय क्रिकेटर सुशीला मीणा का नाम आज हर जगह चर्चा में है. उनकी गेंदबाजी का वायरल वीडियो देखकर क्रिकेटर के भगवान सचिन तेंदुलकर ने उनकी जमकर तारीफ की है. तेंदुलकर ने उनके गेंदबाजी एक्शन को पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान जैसा बताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और जहीर को टैग करते हुए उनकी राय मांगी.

सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट कर जहीर खान की मांगी राय

तेंदुलकर के ट्वीट के बाद, सुशीला मीणा न केवल सोशल मीडिया पर बल्कि राजनीतिक स्तर पर भी सुर्खियों में छा गई. राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी वीडियो कॉल के माध्यम से सुशीला से बातचीत की और उन्हें जयपुर आने का निमंत्रण दिया है. साथ ही भरोसा दिलाया है कि जिस स्कूल के मैदान पर वह प्रैक्टिस करती हैं, उसे आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी.

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि यह पूरे राजस्थान के लिए गर्व का क्षण है कि सुशीला जी के गेंदबाजी एक्शन की तारीफ स्वयं क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर जी ने की है. उन्होंने इनके बॉलिंग एक्शन को दिग्गज गेंदबाज जहीक खान जैसा बताया है, जो उनकी अपार प्रतिभा का प्रमाण है. 

सुशीला के सपनों को मिला बढ़ावा

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि सुशीला मीणा का गेंदबाजी एक्शन देखकर मुझे जहीर खान की याद आ गई. यह देखना अद्भुत है कि इतनी कम उम्र में वह इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं. 

तेंदुलकर की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि आप बिल्कुल सही कह रहे हैं और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. उसका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है - वह पहले से ही बहुत होनहार दिख रही है.

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने की फोन पर बात

वहीं दिग्गज क्रिकेटर की सराहना के बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सुशीला से फोन पर बात कर उनके प्रयासों की सराहना की. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके स्कूल के मैदान को बेहतर बनाया जाएगा ताकि सुशीला और अन्य बच्चों को प्रैक्टिस के लिए उचित सुविधाएं मिल सकें.

मीणा के पिता अहमदाबाद में करते हैं मजदूरी 

मीणा के पिता का नाम रतनलाल मीणा है, जो अहमदाबाद में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. सुशीला मीणा के दो भाई हैं. जिसमें एक उनसे बड़ा और एक छोटा है. मीणा मौजूदा समय में 5वीं की छात्रा हैं.  First Updated : Sunday, 22 December 2024