Vietnamese Popping Star: भारत में होने वाली शादियों में नागिन डांस आम है. शादी के दौरान कोई न कोई जरूर नागिन डांस करता है और खूब सुर्खियां बटोरता है. ऐसा ही नजारा भारत में पहली बार मशहूर रेड बुल डांस योर स्टाइल वर्ल्ड 2024 के फिनाले में देखने को मिला. वियतनाम के पॉपिंग स्टार एमटी पॉप ने पंजाबी ट्रैक पर जमकर धूम मचाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, भारत में पहली बार रेड बुल डांस योह स्टाइल 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें वियतनाम के डांसर एमटी पॉप ने फ्रांस के डांसर रूबिक्स को हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया. मुंबई में आयोजित हुए इस कार्यक्रम एक वीडियो सुर्खियों में है. जिसमें वियतनाम के पॉप डांसर एमटी पॉप ने नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि पहली बार पॉपिंग स्टाइल में बाराती वाली वाइब आ रही है. लोगों ने एमटी पॉप के डांस को सबसे मजेदार बताया है.
मुंबई में स्थित NSCI डोम में पहली बार शनिवार को फिनाले का आयोजन किया गया, जिसमें 5 हजार से अधिक दर्शक मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में 16 डांसर खिताब जीतने के लिए आपस में भिड़ते नजर आए. दिलचस्प बात ये है कि इस कार्यक्रम में कोई जज नहीं था. डांस के दौरान सबसे अधिक तालियों की गड़गड़ाहट पाने वाले को ही विजेता माना गया. एमटी पॉप इस दौरान पंजाबी ट्रैक 'मुंडिया तो बच के' पर जमकर लटके-झटके दिखाए.
वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एमटी पॉप ने अपने डांस से जब स्टेज पर आग लगाई तो दर्शक बेकाबू हो गए. डांस देख रहे लोग अपने को रोक नहीं सके और खुद डांस करने लगे. वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. First Updated : Wednesday, 13 November 2024