फिर हुई दिल्ली मेट्रो बदनाम, अंकल और लड़कों के बीच मच गया बवाल, वीडियो हुआ वायरल!

Viral Video: दिल्ली मेट्रो का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अंकल और कुछ लड़कों के बीच मारपीट होती दिख रही है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया है, जहां यूजर्स इस झड़प पर मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग लड़कों का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ बुजुर्गों के प्रति सम्मान की बात कर रहे हैं. जानिए इस वीडियो की पूरी कहानी और सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है!

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral Video: दिल्ली मेट्रो, जो शहरवासियों की लाइफलाइन मानी जाती है वो अब सिर्फ सफर का ही नहीं, बल्कि एक मजेदार और कभी-कभी विवादित कंटेंट का भी अड्डा बन चुकी है. हाल ही में एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो गया है जिसमें एक अंकल और दो लड़कों के बीच एक गर्मागर्म बहस होती है. यह वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है और यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

क्या है वायरल वीडियो में?

इस वीडियो में मेट्रो के अंदर दो लड़के एक अंकल पर हाथ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि अंकल ने लड़कों को कुछ कहा, जिसके बाद लड़के बौखला गए और उन पर गालियों का आरोप लगाते हुए हाथ उठा दिया. लड़कों ने अंकल को धक्का देते हुए कहा कि उन्होंने गाली दी थी. इस पर अंकल ने सवाल किया कि 'गाली देने पर हाथ उठाओगे?' लड़के ने जवाब दिया, 'अभी हाथ ही उठाया है, कर लो जो कर सकते हो.'

Video: 

इस पूरी घटना के दौरान लोग बीच-बचाव करते हैं और सुनाई देता है कि अंकल शायद मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं, इसलिए उनसे दूर रहो. वीडियो में दिख रहा है कि लड़कों की प्रतिक्रिया को लेकर यूजर्स ने मिक्स रिएक्शन दिए हैं. कुछ लोग लड़कों का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग अंकल की उम्र को देखते हुए उन्हें सम्मान देने की बात कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और अब तक इसे तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने अपनी राय रखी है. एक यूजर ने लिखा, 'कम से कम बुजुर्गों का अनादर तो मत करो, कुछ तो शिष्टाचार रखो.' दूसरे ने कहा, 'जहां आग होती है, वहीं धुआं उठता है. जरूर अंकल ने कुछ तो कहा ही होगा.' वहीं, कुछ यूजर्स ने लड़कों को शाबाशी भी दी है यह कहते हुए कि ऐसे चाचा इसी व्यवहार के पात्र हैं.

दिल्ली मेट्रो में हर दिन नया ड्रामा

दिल्ली मेट्रो में आए दिन इस तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं, जो लोगों को हंसाते हैं और कभी-कभी सोचने पर मजबूर भी करते हैं. यह वीडियो भी उसी कड़ी में जुड़ गया है जहां लोगों को फुल-ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. कुछ लोग तो इसे दिल्ली मेट्रो का नया ट्रेंड मानने लगे हैं.

दिल्ली मेट्रो सिर्फ यात्रा का साधन नहीं, बल्कि अब यह मनोरंजन का भी माध्यम बन चुकी है. इस वीडियो ने साबित कर दिया है कि कैसे एक छोटी सी घटना भी सोशल मीडिया पर बड़ा मुद्दा बन सकती है. यूजर्स की प्रतिक्रियाएं दर्शाती हैं कि इस तरह के वीडियो लोगों को आकर्षित करते हैं और चर्चा का विषय बन जाते हैं. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि दिल्ली मेट्रो में अगला वायरल वीडियो कौन सा होगा!

calender
03 October 2024, 10:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो