‘मैं सुंदर हूं, तो खर्चे क्यों करूं?..' मर्दों से ऐसे पैसा ऐंठती है ये लड़की, बाद में कर देती है 'ब्लॉक'

एक लड़की ने अपने खर्चों को मैनेज करने का एक ऐसा तरीका बताया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इस लड़की का नाम सैफरन है, और उसने अपनी लाइफस्टाइल को इस तरह से मेंटेन किया है कि वो कभी भी अपने पर्सनल खर्चों पर अपना पैसा खर्च नहीं करती.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हर इंसान के अपने खर्चे मैनेज करने के तरीके होते हैं. कुछ लोग अपनी सैलरी से ही सारे खर्चे पूरा कर लेते हैं, तो कुछ लोग साइड हसल या पार्ट टाइम जॉब्स से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने खर्चों को दूसरों की मदद से पूरा करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे, जो दूसरों की जेब से अपना खर्चा निकालने में माहिर है.

दरअसल, इस लड़की का नाम सैफरन है और उसने अपने खर्चों को मैनेज करने का एक ऐसा तरीका बताया है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. सैफरन का कहना है कि वह कभी भी अपने पर्सनल खर्चों पर अपना पैसा खर्च नहीं करती. वो अपनी सुंदर होने का फायदा उठाती है और मर्दों से पैसा लेती है.

सुंदर होने का उठाती है फायदा

सैफरन के मुताबिक, वह नाइट क्लब में काम करती है और वहां उसे कई लोग आते हैं, जो उसे पर्सनल मैसेज करने लगते हैं. वह इन लोगों से मिलती नहीं है, लेकिन अपने खूबसूरत होने का पूरा फायदा उठाती है. जब कोई उसे डेट पर जाने के लिए पैसे देता है, तो वह उनसे शॉपिंग और पार्लर का खर्च भी मांगती है. इसके बाद, वह उन्हें यह कहकर ब्लॉक कर देती है कि वह अपने साथ एक संरक्षिका को भी लाएगी। इस तरीके से उसे ना तो बुरी नीयत वाले लोगों से मिलना पड़ता है, और ना ही उसे अपने पैसे खर्च करने पड़ते हैं.

सिंगल लड़कियों के लिए सलाह

सैफरन ने सिंगल लड़कियों को सलाह दी है कि अगर आप सुंदर हैं तो इसका पूरा फायदा उठाएं. इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप खुद पैसे खर्च करें, मर्दों से यह पैसा मिल ही जाएगा और फिर इस पैसे को वह अपनी दोस्त के साथ एंजॉय करें. सोशल मीडिया पर सैफरन के इस तरीके पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आई हैं. कुछ लोगों ने इसे बेहद अजीब कहा, जबकि कुछ ने इसे एक स्मार्ट तरीका माना. सैफरन के इस तरीके को कुछ लोग गंदा और अजीब कह रहे है, तो कुछ उसे स्मार्ट भी कह रहे हैं.

calender
19 November 2024, 09:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो