Savaan Special: मंदिर में प्रवेश कर सीधे शिवलिंग पर लिपट गया सांप, ऐसा अद्भुत नज़ारा देख भक्त हुए हैरान

Savaan Special: आपने सांप के ऐसे कई खतरनाक से खतरनाक वीडियोज तो देखे ही होंगे लेकिन यह वीडियो आपको वाकई में हैरान कर देगी, क्योंकि इस वीडियो में एक सांप ने मंदिर में जाकर ऐसा कुछ किया जिसको देख सभी सन्न रह गए -

हाइलाइट

  • सांप को देख भक्त हुए हैरान 

Savaan Special: सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है, ऐसे में ने केवल शिव भक्त बल्कि मौसम में भी अलग ही खुशनुमा सा एहसास देखने को मिल रहा है. अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि भक्तों में पहले से भी ज़्यादा उत्साह देख यह महीना बेहद ही शानदार जाने वाला है. अब ऐसे में सावन से जुड़े कई वीडियोज भी सामने आ रहे हैं, जो काफी हैरान कर देने वाले हैं. अभी हाल ही में एक 'सांप का वीडियो' काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है.

सांप को देख भक्त हुए हैरान 

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सांप है जो मंदिर के शिवलिंग पर लिपटा हुआ नज़र आ रहा है. मंदिर में प्रवेश करने वाले भक्तों की जब नज़र इस सांप पर पड़ी तो सभी लोग यह नज़ारा देख हैरान हो गए. तो वहीं कुछ लोग भगवान का चमत्कार मान रहे हैं. यह वीडियो है अमरकंटक के ज्वालेश्वर मंदिर की. जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, तभी से लोगों के रिएक्शंस आने शुरू हो गए हैं.

स्थानीय लोगों का ऐसा कहना है कि पूजा के समय यह सांप बाहर से मंदिर में प्रवेश करा है और सीधा जाकर शिवलिंग पर लिपट जाता है. यह वीडियो अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में मौजूद ज्वालेश्वर मंदिर का बताया जा रहा है. आप वीडियो में देख सकते हैं, कैसे एक सांप मंदिर में शिवलिंग पर लिपटा हुआ नज़र आ रहा है. जैसे ही यह खबर इलाके में फैली हज़ारों की भीड़ मंदिर में यह नज़ारा देखने के लिए उमड़ पड़ी.  

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, लोग हैरान हो गए. आमतौर पर ऐसा नज़ारा केवल फिल्मों और सीरियल में देखने को मिलता है, असल ज़िंदगी में ऐसा नज़ारा वो भी सावन के इस पवित्र महीने में, काफी आश्चर्यजनक है. 


 

calender
06 July 2023, 05:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो