गांव के एक कुंए से सुनाई देने लगी डरावनी चीखें, कांपने लगे ग्रामीण, सच्चाई सामने आई तो उड़े होश!

Village well news: आपने भूत से जुड़ी कहनियां और फिल्में तो बहुत देखी होंगी. लेकिन जब असलियत में डरा देने वाकया खुद के साथ हो जाता हैं, तो सहम जाना सामान्य हैं. कुछ ऐसा ही थाईलैंड के माए सोट गांव में देखने को मिला, जहां पर गांव के एक कुएं से डरावनी चीखों सुनाई देने लगीं. जिसने पूरे गांव में दहशत फैला दी.

calender

Village well news: भूत का नाम सुनते ही काफी लोग सहम जाते हैं. ऐसे में जब असलियत में कोई घटना घटित हो जाए जो बेहद डराने वाली हो तो दिल की धडकनें और भी तेज़ हो जाती हैं. कुछ इसी तरह से थाईलैंड के माए सोट गांव में एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे गांव में दहशत फैला दी. थाई-म्यांमार सीमा के पास बसे इस छोटे से गांव में अचानक रात के सन्नाटे को चीरती डरावनी चीखों आने लगी.

जंगल से आती रहस्यमयी आवाज़ें

गांव के लोग इन चीखों को सुनकर सहमे हुए थे. हर कोई इन्हें भूत-प्रेत की आवाज़ समझ बैठा. कोई घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पाया. चारों ओर केवल इसी बात की चर्चा थी कि जंगल में आत्माओं का वास है. 

पुलिस की कार्रवाई और गांव की उम्मीद

चीखों की रहस्यमय गूंज ने पुलिस को भी सतर्क कर दिया. गांव वालों की शिकायत पर पुलिस ने जंगल की तलाशी शुरू की. टॉर्च की रोशनी में हर कोना छानते हुए वे एक पुराने सूखे कुएं तक पहुंचे. वहां पहुंचते ही चीखें और तेज़ हो गई. 

सच का हुआ खुलासा

पुलिस ने कुएं में झांककर देखा तो डरावना सच सामने आया. कुएं के तल में एक इंसान फंसा हुआ था. यह चीनी नागरिक लियू चुआनयी थे, जो तीन दिन पहले दुर्घटनावश कुएं में गिर गए थे. उनकी आवाज़ गूंज कर पूरे गांव में फैल रही थी, जिसे लोग भूत-प्रेत की चीखें समझ बैठे.

रेस्क्यू ऑपरेशन: मौत के मुंह से वापसी

पुलिस ने 30 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लियू को कुएं से बाहर निकाला. वह बेहद नाजुक हालत में थे. तीन दिन तक भूखे-प्यासे रहने के कारण उनकी ऊर्जा खत्म हो चुकी थी. हाथ की हड्डी टूट गई थी और सिर पर गंभीर चोटें थीं.
गांव की इस घटना ने सभी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया हैं कि डरने से पहले एक बार जांच कर लेनी काफी जरुरी है.
  First Updated : Sunday, 08 December 2024