स्कॉर्पियो की दीवानगी ऐसी कि घर की छत को बना डाला शोपीस, लोग पूछ रहे मिस्त्री का पता

Viral Video: कारों का शौक होता है, उनमें से कई लोगों की पसंदीदा गाड़ी स्कॉर्पियो होती है. अपने दमदार लुक और शानदार परफॉर्मेंस के कारण यह गाड़ी लोगों की पहली पसंद बन जाती है. इस स्कॉर्पियो प्रेमी का एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस स्कॉर्पियो लवर से मिस्त्री का पता पूछ रहे है, जिसने ये कलाकारी की है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Viral Video: कारों के प्रति दीवानगी कोई नई बात नहीं है, लेकिन एक शख्स ने अपनी स्कॉर्पियो प्रेम का जो अजीबोगरीब उदाहरण पेश किया है, वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्कॉर्पियो का यह ऐसा दीवाना है जिसने अपनी पसंदीदा गाड़ी को अपने घर की छत पर हमेशा के लिए फिक्स कर दिया है.

दिलचस्प बात यह है कि जहां अक्सर लोग पानी की टंकी लगवाते हैं, वहीं इस व्यक्ति ने उस जगह अपनी फेवरेट स्कॉर्पियो का ढांचा लगा दिया है. अब आने-जाने वाला हर शख्स उसकी मकान की छत पर लगी इस अनोखी "पानी की टंकी" को देख हैरान हो रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर वायरल हुई स्कॉर्पियो टंकी की वीडियो

विक्की प्रजापत नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इस मजेदार वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में चार मंजिला मकान की छत पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी नजर आती है। हालांकि, ये असली स्कॉर्पियो नहीं है बल्कि यह पानी की टंकी के आकार में डिजाइन की गई है, लेकिन देखने पर ये बिलकुल असली स्कॉर्पियो जैसी लगती है. इस अनोखे और यूनिक डिजाइन के चलते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो को अब तक 8.7 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, और लगभग 4 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन

लोग इस अनोखी स्कॉर्पियो टंकी को देखकर हैरान हैं और मिस्त्री की तारीफ करते नहीं थक रहे. कई लोग इस कलाकार के बारे में जानना चाहते हैं जिसने पानी की टंकी को इतना शानदार रूप दे दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, "इस कलाकार को 5 लाख नहीं 50 लाख देंगे, बस पता बता दो." वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "भाई, ये तो पानी की टंकी है, कमाल की कलाकारी है." तीसरे यूजर ने कहा, "जिसने भी ये आइडिया सोचा है, वाकई में तारीफ के काबिल है."

सोशल मीडिया पर बढ़ रही लोकप्रियता

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोग इसके मिस्त्री का पता पूछ रहे हैं ताकि वे भी अपनी टंकियों को कुछ इस तरह से अनोखा बना सकें. इसने सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड भी शुरू कर दिया है, जहां लोग अपने घरों में यूनिक और कस्टमाइज़्ड टंकी के डिजाइन के बारे में चर्चा कर रहे हैं. इस अनोखी टंकी ने साबित कर दिया है कि अगर जुनून हो, तो उसे जाहिर करने का तरीका ढूंढ ही लिया जाता है.

calender
13 November 2024, 02:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो