पक्षियों की ऊंचाई से देखिए धरती का जादू, चील के कैमरे ने किया कैद

Viral Video:आकाश में ऊंची उड़ान भरते पक्षी हमेशा से इंसानों के लिए जिज्ञासा का विषय रहे हैं. हम अक्सर सोचते हैं कि जब पक्षी उड़ते हैं, तो उन्हें धरती का कैसा नजारा दिखता होगा. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें यह रहस्य सुलझता हुआ नजर आता है.

JBT Desk
JBT Desk

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रकृति की अद्भुत और खूबसूरत नाजारा देखने को मिल रहा है.पक्षियों की नजर से दुनिया को देखना एक ऐसा अनुभव है, जिसे शब्दों में पूरी तरह बयान करना मुश्किल है. अगर आप भी यह वीडियो देखेंगे, तो यकीनन आप भी धरती के इस चमत्कारी नजारे के दीवाने हो जाएंगे.

दरअसल,  सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर शेयर किए गए इस वीडियो में चील के पंख पर एक कैमरा लगाया गया है. इस कैमरे ने उड़ते वक्त चील की नजर से धरती के नजारे को कैद किया है. वीडियो देखने के बाद यह महसूस होता है कि पक्षी किस खूबसूरत दुनिया का अनुभव करते हैं.  

वीडियो में कैद हुआ खूबसूरत नजारा

वीडियो में देखा जा सकता है कि चील जैसे-जैसे उड़ती है, आसमान का नीलापन और धरती की हरियाली बेहद साफ दिखाई देती है. सैकड़ों फीट की ऊंचाई से घर, जंगल, पहाड़, और नदियां स्पष्ट नजर आती हैं. चील प्लेन के मुकाबले कम ऊंचाई पर उड़ती है, इसलिए उसे धरती की चीजें बहुत साफ दिखती हैं.  

प्लेन में सफर करते वक्त हम बादलों के ऊपर होते हैं और कई बार धरती का नजारा पूरी तरह से साफ नहीं देख पाते. लेकिन चील की ऊंचाई से दिखने वाला नजारा बिल्कुल अलग और अनोखा होता है. पक्षी की नजर से धरती को देखने का यह अनुभव इंसानों के लिए एक नई तरह की खुशी है.  

लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया. वीडियो ने न केवल लोगों को रोमांचित किया बल्कि उन्हें प्रकृति की खूबसूरती के बारे में भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. कई लोग कमेंट में यह लिखते नजर आए कि इस तरह के वीडियो से हमें धरती की सुंदरता को बेहतर तरीके से समझने का मौका मिलता है.  

calender
23 November 2024, 03:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो