चलने का हाव-भाव देख CISF ने एयरपोर्ट पर पकड़ा, गुप्तांग से निकला 1 किलो से अधिक सोना

Viral News: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को दुबई से लौटने पर पकड़ा गया, जब वह दिवाली के मौके पर 90 लाख रुपये का सोना अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था.  उसने यह सोना कैप्सूल में भरकर अपने  रेक्टम यानी मलाशय में छिपा रखा था. 

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Viral News: त्योहारों का मौसम आते ही लोग अपने-अपने घर लौटने में जुट जाते हैं। न केवल देश के अंदर काम कर रहे लोग एक राज्य से दूसरे राज्य जाते हैं, बल्कि विदेशों में रहने वाले भी अपने देश लौटने के लिए तैयार होते हैं.  हालांकि, कुछ लोग इस मौके का फायदा उठाकर तस्करी करने से नहीं चूकते. इस बीच  जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को दुबई से लौटने पर पकड़ा गया, जब वह दिवाली के मौके पर 90 लाख रुपये का सोना अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था.  उसने यह सोना कैप्सूल में भरकर अपने  रेक्टम यानी मलाशय में छिपा रखा था. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  यात्री के सामान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन उसके चलने का तरीका और हाव-भाव देखकर सीआईएसएफ के अधिकारियों को उस पर शक हुआ. जब उसे अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया, तो उसके शरीर से 90 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया. 

आबू धाबी से लौटा था वापस

महेंद्र खान मेहरानत, जो आबू धाबी से लौटे थे, ब्यावर के सरगांव में रहते हैं. वह दिवाली के मौके पर अपने घर आए थे.  लेकिन उन्होंने तीन कैप्सूल में सोना छिपाकर अपने  रेक्टम में छिपा रखा था. अब कस्टम विभाग ने सोना बरामद कर लिया है और महेंद्र को हिरासत में ले लिया है. एयरपोर्ट पर महेंद्र ने अपने सामान को सहजता से चेक करवाया.  

रेक्टम से निकाला 1 किलो से अधिक सोना 

हालांकि, सुरक्षा अधिकारियों को उसके हावभाव से उस पर शक हुआ. ऐसे में  उसे पूछताछ के लिए रोका गया और उसके सामान की दोबारा जांच की गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद, अधिकारियों ने उसकी शारीरिक जांच के लिए कोर्ट से अनुमति ली. अस्पताल में जांच के दौरान, उसके  रेक्टम के पास अंडे जैसे कैप्सूल नजर आए. इन कैप्सूल में से 1 किलो 121 ग्राम सोना बरामद किया गया. पुलिस अब महेंद्र से पूछताछ कर रही है. 
 

calender
31 October 2024, 02:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो