Seema Haider: आखिर क्या देखा तुमने सचिन में ?? लोगों के इन सवालों पर सीमा ने तोड़ी अपनी चुप्पी, दिया करारा जवाब

Pakistan Seema Haider: सोशल मीडिया पर अब जहां देखो सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी के चर्चे हैं. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हुआ,

Pakistan Seema Haider: पाकिस्तान से अपने प्यार को मुकम्मल करने आई सीमा हैदर को आज हर कोई जानता है. सीमा और सचिन की प्रेम कहानी कुछ इस कदर फेमस हो गयी है कि दूर - दूर से लोग उन्हें देखने के लिए आ रहे हैं. यही नहीं सोशल मीडिया पर अब जहां देखो सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी के चर्चे हैं. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हुआ, जिसमें एक महिला ने जो शायद सचिन की पड़ोसन है उसने सचिन को लेकर सवाल किया 'आखिर क्या है उस सचिन में?'' अब इसके बाद क्या - '' सोशल मीडिया पर लोगों के भर भरकर कमैंट्स आने शुरू हो गए''. 

इसके बाद अब सीमा ने उन सभी हेटर्स और उस पड़ोसन को करारा जवाब  दिया है, उसने कहा है कि '' मेरी नज़रों से देखेंगे तो मालूम होगा , वह मेरे लिए सबसे सुंदर सचिन है, प्यार की नज़र ऐसी ही होती है. इसके आगे सीमा कहती हैं - पाकिस्तान में मेरी दो दोस्तों ने भी मुझसे पूछा था कि सचिन में तुमने ऐसा क्या देखा?? बच्चा सा तो है वो. जिसपर सीमा ने उन्हें जवाब दिया कि यह सिर्फ तुम लोगो को लगता है, मेरी नज़रों से द्देखो की सचिन क्या है?

यूज़र्स करने लगे इस तरह से कमैंट्स 

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोगों ने देख तरह - तरह की प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. जिसमें से एक यूज़र ने लिखा - ''सीमा हैदर हमें मालूम है कि यह अँधा प्यार है'', तो वहीँ दूसरे ने कमैंट करते हुआ लिखा- ''प्यार की कोई उम्र नहीं होती. '' बता दें नेपाल के रास्ते से अवैध तरीके से भारत अपने 4 बच्चों के साथ आई सीमा हैदर इन दिनों सुर्ख़ियों में है. यही नहीं ATS भी उससे भारत आने के पीछे का असल मकसद जानने के लिए पूछताछ कर रही है. 


 

calender
29 July 2023, 05:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो