सेल्फ़ी बनी जान की दुश्मन, पलक झपकते ट्रेन की चपेट में आई महिला, देखें मौत का LIVE VIDEO
Viral Video: इंटरनेट पर एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला को सेल्फ़ी लेने के चक्कर में अपनी जिंदगी से ही हाथ धोना पड़ गया.
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. जिसमें आपको कई लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए नजर आते हैं. जिसको देखने के बाद आप कभी जोर- जोर से हंसने लगते हैं तो कभी आपको तेज गुस्सा आ जाता है और कई बार आप हैरान भी रह जाते हैं. इस बीच इंटरनेट पर एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला को सेल्फ़ी लेने के चक्कर में अपनी जिंदगी से ही हाथ धोना पड़ गया. इस दर्दनाक घटना का वीडियो देखने के बाद आपकी आंखें फटी रह जाएंगी.
वायरल हो रहा घटना का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दर्दनाक घटना का ये वीडियो मैक्सिको का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है महिला नारंगी रंग का टॉप पहने हुए नजर आ रही है, जो एक बच्चे के पास खड़ी है. विंटेज स्टीम ट्रेन जैसे ही उसके पास आई उसने घुटने पर झुककर सेल्फी लेने की कोशिश की. इसी दौरान वह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई. ट्रेन के इंजन का एक कोना महिला के सिर से टकरा गया और वह जमीन पर गिर गई. एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला की आयु मात्र 20 साल थी.
MEXICO - In Hidalgo, a famous train that comes from Canada and travels all the way to Mexico City, attracting locals, struck a woman who was trying to take a selfie as the train approached. She passed at the scene. Article in comments. pic.twitter.com/32XdsCehEB
— The Many Faces of Death (@ManyFaces_Death) June 5, 2024
मौके पर महिला की हुई मौत
इस घटना के बाद पास खड़े एक शख्स ने उस महिला को बचाने की कोशिश की और उसे पटरियों से दूर खींचा. एक रिपोर्ट के आनुसार, महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. साल 1930 में बनी इस ट्रेन ने अप्रैल से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी. यह ट्रेन कनाडाई रेलवे कंपनी पैसिफिक कैनसस सिटी के गठन का जश्न मनाने के लिए कनाडा, अमेरिका, और मैक्सिको से गुजर रही थी. यह ट्रेन जुलाई से काम करना बंद कर देगी.