रैगिंग का विरोध कर रहे जूनियर्स की सीनियर्स ने की कुटाई, लड़ाई में टूटा छात्र का दांत

Viral Video: नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि यूपी नोएडा के महर्षि यूनिवर्सिटी में रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर स्टूडेंट्स ने जूनियर छात्रों को जमकर पीटा इस नीचे एक छात्रा का दांत टूट जाने की भी खबर आ रही है.

calender

Viral Video: नोएडा की एक निजी प्राइवेट में रैगिंग का विरोध करने पर जूनियर्स और सीनियर्स के बीच जमकर मारपीट हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस लड़ाई में एक जूनियर छात्र का दांत टूट गया. 

मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 39 थाने में दर्ज किया गया है. इस घटना ने छात्रों और अभिभावकों में चिंता का माहौल बना दिया है. पीड़ित छात्र ने पुलिस से शिकायत की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

रैगिंग का विरोध करने पर भड़के सीनियर्स

मिली जानकारी के मुताबिक, महर्षि यूनिवर्सिटी में जब जूनियर छात्रों ने  रैगिंग का विरोध किया तो कुछ सीनियर छात्र गुस्से में आ गए. 13-14 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे सीनियर्स ने जूनियर्स के कमरे में आकर मारपीट शुरू कर दी.

पीड़ित छात्र का दांत टूटा

पीड़ित छात्र आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि वह और उनके क्लासमेट अपने कमरे में थे, तभी सीनियर्स अचानक आ गए और रैगिंग शुरू कर दी. जब उन्होंने विरोध किया तो सीनियर्स ने गाली-गलौज करते हुए उनकी बुरी तरह से पिटाई की, जिससे उनका एक दांत टूट गया और कई जगह चोटें आईं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सीनियर्स जूनियर छात्रों को गालियां दे रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं. पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि वह डरा हुआ है और चाहता है कि आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. First Updated : Wednesday, 13 November 2024