Scotland Twins Student: एक साथ 17 जोड़े जुड़वा बच्चों ने लिया एडमिशन, चर्चा में आया इलाका

Scotland Twins Student: इन्वरक्लाइड के स्कूलों में 17 जोड़े जुड़वा बच्चों ने एडमिशन लिया है. इसके पहले ऐसे ही 19 जोड़े जुड़वा बच्चों ने एडमिशन लिया था.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • 2013 से 2023 तक की क्लासेज़ में पहले से 147 जोड़े जुड़वा बच्चे हैं

Scotland Twins Student: हमारे किए दो जुड़वा बच्चों में पहचान करना मुश्किल होता है. सोचिए अगर एक साथ ही 17 जोड़े जुड़वा बच्चे आ जाए तो क्या होगा? हाल ही में स्कॉटलैंड में एक ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसमें एक स्कूल में 17 जोड़े जुड़वा बच्चों ने एडमिशन लिया है. यहां की ये दूसरा बड़ा रिकॉर्ड है. इसके पहले 2015 में 19 जोड़े जुड़वा बच्चों ने एडमिशन लिया था.

स्कॉटलैंड के 32 काउंसिल इलाकों में से एक इन्वरक्लाइड में अगले हफ्ते से शुरू हो रहे इन्वरक्लाइड के स्कूलों में 17 जोड़े जुड़वा बच्चों ने एडमिशन लिया है. इन सभी जुड़वा बच्चों को लेकर स्कूल बहुत उत्साहित हैं. इसके साथ ही स्कूल ने बच्चों के साथ आने वाले हफ्ते की तैयारी भी शुरु कर दी है.

सेशन-2023 क्लास के ज़्यादातर विधार्थी अपने स्कूल से पहले ही ड्रेस रिहर्सल के लिए ग्रीनॉक के सेंट पैट्रिक प्राइमरी स्कूल में इकट्ठा हुए थे. प्रोग्राम में 17 में से 15 जुड़वां बच्चों के जोड़े मौजूद रहे. सभी बच्चे स्कूल में बहुत खुश दिखे. 

सोशल मीडिया पर इन बच्चों के फोटोज़ वायरल हो रहे हैं. 2013 से लेकर 2023 तक की क्लासेज में पहले से ही 147 जोड़े जुड़वा बच्चे पढ़ते हैं. सेंट पैट्रिक इनवरक्लाइड में जुड़वा बच्चों के सबसे ज़्यादा जोड़े एडमिशन ले रहा है. आमतौर पर जुड़ावा बच्चों में भेद कर पाना बहुत मुश्किल होता है, इस तरह कह सकते हैं कि यह स्कूल के अध्यापकों के लिए डबल मुसीबत है. 

मीडिया एजेंसी के मुताबिक, भाई-बहन के जुड़वा ये 17 जोड़े इस साल 18 अगस्त से अपनी पढ़ाई शुरू करेंगे. इन्वरक्लाइड को ट्विनवरक्लाइड के नाम से भी जैनै जाता है क्योंकि यहां पर जुड़वा बच्चों की उच्च दर ज़्यादा है. यहां पर जुड़वां बच्चों का प्राइमरी क्लास में वेलकम करना एक परंपरा जैसा है. इसके साथ ही ये बच्चों के पेरेंट्स के लिए भी अच्छा मनोरंजन है.

calender
13 August 2023, 12:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो