दिवाली के जश्न की शर्मनाक हरकत, महात्मा गांधी के मुंह में पटाखे डाल फोड़े-VIDEO

Viral Video: इंटरनेट पर दिवाली के जश्न एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ बच्चे महात्मा गांधी की प्रतिमा के मुंह में पटाखा डालकर उसे नुकसान पहुंचाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कथित तौर पर, यह घटना तेलंगाना के हैदराबाद शहर में बोवेनपल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत हुई.

calender

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई अजीबो-गरीब हरकतों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस बीच इंटरनेट पर दिवाली का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ बच्चे महात्मा गांधी की प्रतिमा के मुंह में पटाखा डालकर उसे नुकसान पहुंचाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कथित तौर पर, यह घटना तेलंगाना के हैदराबाद शहर में बोवेनपल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत हुई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  एक्स यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक लड़का प्रतिमा की ओर बढ़ता हुआ और पटाखा जलाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है.

वीडियो पर यूजर्स ने किए कई कमेंट्स 

इस बीच वीडियो पर कमेंट्स करते हुए  एक यूजर ने लिखा, 'संविधान किसी को 'राष्ट्रपिता' जैसी उपाधि रखने की इजाजत नहीं देता. स्वतंत्रता को हमारे माता-पिता के बाद माना जाना चाहिए, चाहे वह 'मोहनदास गांधी' जी हों या 'सावरकर' जी.' वहीं एक अन्य ने कमेंट्स किया कि, 'इस मामले पर गंभीरता से कार्रवाई की जानी चाहिए और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी इस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.'

एक और कमेंट्स में कहा गया, 'ऐसी हरकतें बर्दाश्त के बाहर हैं और इनके लिए तत्काल परिणाम भुगतने चाहिए.  यह समाज के तौर पर हमारी छवि को खराब करता है.'

मामले पर क्या बोली पुलिस?

इस बीच घटना पर बोलते हुए बोवेनपल्लू के एसआई शिव शंकर ने कहा कि बर्बरता करने वाले आरोपियों की उम्र 15 से 16 साल के बीच थी, जिनमें दो स्कूल छोड़ने वाले भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि मामले में नोटिस जारी किया जाएगा और नाबालिगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बारे में कानूनी राय ली गई है, जो फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं.  यह तोड़फोड़ दिवाली से एक दिन पहले 30 अक्टूबर को हुई थी.  First Updated : Monday, 04 November 2024