पुलिस वाले की शर्मनाक हरकत, बीच सड़क पर कर दी टॉयलेट, देखें Viral वीडियो

Viral News: सोशल मीडियो में वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में बेहद शर्मनाक हरकत कर रहा है, वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी सड़क के बीच में खुलाआम टॉयलेट करता नजर आ रहा है, जिसको आसपास के लोग देख रहे हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी-कभी कोई  वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक पुलिसकर्मी बीच सड़क पर शर्मनाक हरकत कर रहा है. कई मामलों में उच्च अधिकारियों के द्वारा एक्शन भी लिया जाता है. लेकिन उसके बाद भी पुलिसकर्मी नहीं मानते हैं. एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश से आया है.

यहां पर सरेआम एक पुलिस वाले ने बीच रोड पर पैंट खोलकर पेशाब किया है. हैरानी की बात ये है कि, ये दिन दहाड़े चौकी से चंद मीटर दूर इस घटना को अंजाम दे रहा है. जैसे ही लोगों ने देखा वैसे ही उनका गुस्सा फूट पड़ा. एक यूजर तो इस पुलिसकर्मी को अश्लील पुलिसवाला तक बताने लगा.

एक्स अकाउंट पर शेयर

इस घटना के Viral Video को Priya singh नाम के एक्स अकाउंट से 11 नवंबर यानी की आज ही अपलोड किया गया है। वीडियो के साथ जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “मुझे तो लग रहा साहब ने थोड़ी सी ली है आपको क्या लग रहा ? खैर यह वीडियो आगरा के शहीदनगर चौकी का है और साहब का नाम बबलू कुमार है।”इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक पुलिसवाला सरेआम बीच रोड पर बिना किसी झिझक के पेशाब कर रहा है.

पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन

सड़क के आस-पास काफी लोग भी मौजूद हैं. जब पुलिस वाला ये कर रहा था उस दौरान उसकी किसी ने वीडियो बना ली जो कि, अब वायरल हो रही है। खबरों की मानें तो इस पुलिसकर्मी पर एक्शन ले लिया गया है. POLICE COMMISSIONERATE AGRA की तरफ से एक्स पर पोस्ट किया गया है. इसके साथ ही लिखा गया है कि, “उक्त प्रकरण में मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया हे एवं विभागीय जाँच की जा रही है।”

लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

इस घटना के वीडियो को जब लोगों ने देखा तो उनकी तरफ से काफी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर लिखता है कि, “एक तो वर्दी का नशा ऊपर भारी नशा..नशेबाज”. वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “कभी ठर्रा भी पीते हैं कभी व्हिस्की भी पीते हैं मिल जाए अगर फोकट की तो मटका भी पीते हैं अगर ख्याल ए करके गम से गुजर गया होता शराब न मिलती तो मर गया होता व्हिस्की हो या अंगूरी है पीना बहुत जरूरी बिन पिए चैन नही आए. पीने वालों खूब पियो चाहे थाली लोटा तक बिक जाए।”इसके साथ ही एक यूजर लिखता है कि, “बहुत ही निंदनीय कार्य सजा जरूरी मिलनी चाहिए।”

calender
13 November 2024, 10:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो