'अंबानी परिवार की 'बड़ी बहू' का ये राज़ नहीं जानते होंगे आप.... जो उन्हें बना देता है लकी चार्म!'

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता को सौभाग्य और खुशियाँ लाने वाला माना जाता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, उनका जन्म 11 नंबर से जुड़ा है, जिसे मास्टर नंबर कहा जाता है और यह ईमानदारी, करुणा और सफलता का प्रतीक होता है. राधिका मर्चेंट भी उन्हें "सबसे दयालु इंसान" मानती हैं. लेकिन क्या वाकई श्लोका की किस्मत का ऐसा कोई राज़ है? और कैसे वे परिवार के लिए खास बन गईं? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Shloka Mehta: श्लोका मेहता का नाम आते ही लोग उनकी सादगी, दयालुता और परिवार के प्रति उनके समर्पण को याद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्लोका सिर्फ अपने स्वभाव की वजह से ही नहीं, बल्कि अंक ज्योतिष के हिसाब से भी अंबानी परिवार के लिए सौभाग्यशाली मानी जाती हैं? चलिए, जानते हैं इस दिलचस्प कहानी के बारे में!

श्लोका मेहता कौन हैं?

श्लोका मेहता, भारत के सबसे अमीर बिजनेस फैमिली की बड़ी बहू और आकाश अंबानी की पत्नी हैं. उनका जन्म 11 जुलाई 1990 को हुआ था. वह रसेल मेहता और मोना मेहता की बेटी हैं. रसेल मेहता रोजी ब्लू इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो हीरा कारोबार में एक बड़ा नाम है. श्लोका सिर्फ बिजनेस फैमिली की बेटी और अंबानी बहू ही नहीं, बल्कि समाज सेवा में भी आगे हैं. उन्होंने "कनेक्ट फॉर" नाम का एक एनजीओ शुरू किया है, जो समाजसेवा के लिए वॉलंटियर्स और एनजीओ को जोड़ने का काम करता है.

अंक ज्योतिष के हिसाब से ‘लकी चार्म’

अंक ज्योतिष में कुछ खास नंबरों को मास्टर नंबर कहा जाता है, जो आम नंबरों से ज्यादा प्रभावशाली माने जाते हैं. इन नंबरों में 11, 22 और 33 शामिल होते हैं. श्लोका मेहता का जन्म 11 जुलाई को हुआ था, यानी उनकी जिंदगी में 11 नंबर का खास महत्व है. यह नंबर ईमानदारी, दयालुता और भाग्य का प्रतीक होता है. इसे सूर्य से जुड़ा हुआ नंबर माना जाता है, जो जीवन में सफलता और उजाला लाता है.

राधिका मर्चेंट भी मानती हैं ‘सबसे दयालु’

श्लोका मेहता की सादगी और मदद करने का स्वभाव अंबानी परिवार के सभी सदस्यों को पसंद आता है. खुद राधिका मर्चेंट, जो अंबानी परिवार की छोटी बहू हैं, उन्होंने श्लोका को "सबसे दयालु इंसान" बताया था. राधिका ने एक इवेंट के दौरान कहा था कि अगर श्लोका उनके साथ न हों, तो वह खुद को "खोया हुआ" महसूस करेंगी. यह बताता है कि श्लोका का स्वभाव न केवल परिवार को बल्कि उनके करीबियों को भी प्रभावित करता है.

क्या सच में नंबर 11 वालों की किस्मत होती है खास?

अंक ज्योतिष के अनुसार, 11 नंबर वाले लोग बहुत मेहनती और ईमानदार होते हैं. वे जब तक अपना काम पूरा नहीं कर लेते, तब तक चैन से नहीं बैठते. इनके अंदर नेचुरल लीडरशिप क्वालिटी होती है और यह अपने आस-पास के लोगों के लिए भी प्रेरणा बनते हैं. श्लोका मेहता की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. उनकी पर्सनालिटी, उनके विचार और उनका काम बताता है कि वह सिर्फ अंबानी परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा हैं.

श्लोका और आकाश की लव स्टोरी

श्लोका और आकाश अंबानी की लव स्टोरी स्कूल के दिनों से शुरू हुई थी. दोनों धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एक साथ पढ़े थे. दोस्ती से शुरू हुआ ये सफर प्यार में बदल गया और साल 2019 में दोनों ने शादी कर ली. अब ये कपल दो बच्चों के माता-पिता भी हैं – बड़े बेटे पृथ्वी और छोटे बेटे वेद.

अंबानी परिवार की ‘लकी बहू’

कहा जाता है कि श्लोका के आने के बाद अंबानी परिवार में कई बड़ी खुशियां आईं. जियो का जबरदस्त ग्रोथ, कई बड़े बिजनेस डील्स और परिवार में नए मेहमानों का आना – ये सब श्लोका को ‘लकी चार्म’ साबित करता है.

अंक ज्योतिष हो या परिवार का प्यार, हर मायने में श्लोका मेहता अंबानी परिवार की सबसे खास सदस्य बन चुकी हैं. उनकी सादगी, करुणा और परिवार के प्रति समर्पण उन्हें बाकियों से अलग बनाता है. आपको क्या लगता है? क्या सच में नंबर 11 वाले लोग ज्यादा भाग्यशाली होते हैं? अपनी राय हमें जरूर बताएं!

calender
11 February 2025, 11:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो