Viral Video: दिलवालों की शहर दिल्ली, जो भारत की राजधानी भी है और हर साल लाखों पर्यटकों का स्वागत करती है, एक बार फिर विवादों में घिर गई है. हाल ही में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक किन्नर ने एक ऑस्ट्रेलियाई टूरिस्ट के साथ बदतमीजी की और उसे यौन शोषण का शिकार बनाने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं.
ऑटो में सवार होते ही किन्नर ने की अश्लील मांग
ऑस्ट्रेलिया के ल्यूक नामक टूरिस्ट, जो अक्सर भारत और पाकिस्तान यात्रा करते हैं, दिल्ली में एक ऑटो लेकर घूम रहे थे. तभी एक किन्नर उनके ऑटो में घुस आया और उनके साथ बदतमीजी करने लगा. किन्नर ने ल्यूक से पैसों की मांग की और फिर वह अश्लील तरीके से उसे यौन संबंध बनाने की पेशकश करने लगा. जब ल्यूक ने इसे रोका और किन्नर से बाहर जाने को कहा, तो किन्नर ने बदतमीजी बढ़ाते हुए ल्यूक के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की.
शर्मनाक हरकत को देख ल्यूक हैरान
ल्यूक इस घटनाक्रम से हैरान हो गए और उन्होंने किन्नर से कहा कि वह उनसे दूर हो जाए. बावजूद इसके, किन्नर अपनी हरकतें जारी रखते हुए ल्यूक से सरेआम यौन संबंध बनाने की मांग करता रहा. इसके बाद, अंत में जब ऑटो चालक ने दखल दिया, तो किन्नर ऑटो से बाहर निकल गया. ल्यूक, जो अब तक हैरान थे, ने किन्नर को शांत करने के लिए अपनी कैप तोहफे में दी.
वीडियो वायरल, लोग कर रहे हैं कड़ी आलोचना
यह वीडियो फेसबुक पर Ema Inspire पेज पर पोस्ट किया गया है और अब तक इसे 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स में गुस्सा है और वे दिल्ली पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह शर्मनाक है, इससे भारत की छवि पर बुरा असर पड़ेगा.' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, 'दिल्ली पुलिस को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.'
क्या यह घटनाएं दिल्ली की छवि को खराब कर रही हैं?
दिल्ली में ऐसी घटनाओं का बढ़ना दिल्ली की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है. जब देशभर के पर्यटक भारत की राजधानी में आते हैं, तो ऐसे विवादों से शहर की सुरक्षा और सौम्यता पर सवाल उठते हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर हो रही बहस अब दिल्ली पुलिस और प्रशासन के लिए भी एक चुनौती बन गई है. यह मामला पूरी दुनिया में वायरल हो चुका है और दिल्ली पुलिस को अब इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि ऐसे अपराधी आगे न बढ़ें और किसी और टूरिस्ट के साथ ऐसा न हो. First Updated : Tuesday, 03 December 2024