थप्पड़ जड़े, कॉलर पकड़कर खींचा... हमीरपुर में उद्यान अधिकारी की पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा, Video वायरल

हमीरपुर में जिला उद्यान अधिकारी की पत्नी ने हाईवे पर ट्रैक्टर चालक को सरेआम पीटा. महिला की इस हरकत का वीडियो वायरल हो गया और बाद में पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया और पुलिस ने कहा कि कोई तहरीर नहीं दी गई.

हमीरपुर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जब जिला उद्यान अधिकारी की पत्नी ने हाईवे पर ट्रैक्टर चालक को सरेराह पीट दिया. ये घटना रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास हुई, जब ट्रैक्टर ने उनकी कार को टच किया, जिससे उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. महिला ने ट्रैक्टर चालक को सरेआम थप्पड़ मारे और बीच सड़क पर उसका कॉलर पकड़कर उसे बेइज्जत किया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा होने लगी.

ट्रैक्टर के टच होते ही महिला का फूटा गुस्सा

महिला अपने पिता के साथ कार में कानपुर जा रही थी, जब रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास ट्रैक्टर ने उनकी कार को टच कर दिया. इससे कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने ट्रैक्टर का पीछा किया. जैसे ही महिला ट्रैक्टर चालक तक पहुंची, उसने उसका कॉलर पकड़कर खींच लिया और कई थप्पड़ भी जड़ दिए. महिला ने चालक को अपनी कार तक घसीटा और उसे बीच सड़क पर घेर कर उसकी बेइज्जती की. इस दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई.

लोगों ने किया विरोध, पुलिस भी पहुंची

महिला को ऐसे देखकर कुछ लोग विरोध करने के लिए आगे आए. उन्होंने महिला को रोका, लेकिन महिला गुस्से में उन लोगों से भी नोकझोंक करने लगी. इसी बीच, कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने ले आई. पुलिस के मुताबिक, कोई भी पक्ष तहरीर देने के लिए तैयार नहीं था और बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.

कोतवाल राकेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कोई भी पक्ष तहरीर देने नहीं आया. दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और मामले को हल कर दिया. 

calender
24 March 2025, 07:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो