Slippery Roads in Manali: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों का मौसम अपनी पूरी खूबसूरती के साथ दस्तक दे चुका है. पहली बर्फबारी ने शिमला, कसौली, मनाली और कुफरी जैसे पर्यटन स्थलों को सफेद चादर में लपेट दिया है. जहां पर्यटक इस मनमोहक दृश्य का आनंद ले रहे हैं, वहीं बर्फीली सड़कों पर फिसलन ने कई यात्रियों को खौफनाक अनुभव भी दिए हैं.
अटल टनल के पास कारों का बेकाबू होना
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने लोगों को चौंका दिया. यह वीडियो अटल टनल के पास का है, जो मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ता है. इसमें एक महिंद्रा थार कार बर्फ से ढकी सड़क पर नियंत्रण खोकर पीछे की ओर फिसलती नजर आ रही है. जैसे ही ड्राइवर को खतरे का अहसास होता है, वह कार से छलांग लगा देता है. यह एक बेहद खतरनाक पल था, लेकिन सौभाग्य से वह शख्स किसी बड़ी चोट से बच गया. इस वीडियो को शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर नीतीश रुहेला नामक यूजर ने शेयर किया. वीडियो ने दर्शकों के बीच सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सुरक्षा को लेकर क्या कहते हैं लोग?
वीडियो पर कई लोगों ने टिप्पणी की और ड्राइविंग से जुड़ी सावधानियों की कमी पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, 'सर्दियों के टायर का इस्तेमाल करें! यह बहुत जरूरी है. साथ ही, ब्रेक पंप करें और स्टीयरिंग को उस दिशा में मोड़ें, जिधर आप जाना चाहते हैं. ये बुनियादी टिप्स हैं.' वहीं, एक अन्य ने कहा, 'बर्फ में ब्रेक लगाने के बजाय इंजन ब्रेकिंग का इस्तेमाल करना चाहिए था.'
बर्फीली सड़कें: सुंदरता और खतरा
हिमाचल में हुई अप्रत्याशित बर्फबारी ने इस क्षेत्र को परियों की दुनिया जैसा बना दिया है. हालांकि, बर्फ की चादर ने सड़क पर फिसलन बढ़ा दी है, जिससे ड्राइविंग जोखिम भरी हो गई है. सिर्फ अटल टनल ही नहीं, बल्कि सोलंग घाटी और अन्य इलाकों से भी फिसलती गाड़ियों के वीडियो सामने आए हैं. एक अन्य वायरल वीडियो में सोलंग घाटी के पास कई गाड़ियां बर्फ में फंसी नजर आईं. पर्यटक मिलकर गाड़ियों को फिसलने से रोकने की कोशिश कर रहे थे. यहां तक कि एक कार खाई के किनारे जाकर रुक गई थी. यह वीडियो ट्रैवल ब्लॉगर हम्ज़ मुर्तज़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'स्थितियां बेहद कठिन और बेकाबू हैं.'
सावधान रहें और सुरक्षित यात्रा करें
मनाली और आसपास के इलाकों में बर्फबारी का मजा लेने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. हालांकि, इन इलाकों में ड्राइविंग करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. सर्दियों के टायर का इस्तेमाल करें, तेज रफ्तार से बचें और जरूरत पड़ने पर स्थानीय गाइड की मदद लें. हिमाचल की खूबसूरती को देखने का आनंद लें, लेकिन सुरक्षा को प्राथमिकता दें. यह सफर तभी यादगार होगा, जब आप अपनी और दूसरों की जान की हिफाजत सुनिश्चित करेंगे. First Updated : Saturday, 14 December 2024