कर्ज वसूली करने आए कर्मचारी को गाय ने दी चौंकाने वाली सजा, Video वायरल
Viral Video: वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, लेकिन चर्चा का विषय तब बन गया जब लोन वसूली करने आए बैंक कर्मचारी को गाय ने सजा दे दी. अब यह मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि लोन वसूली के लिए बैंक कर्मचारी ने जो तरीका अपनाया, उससे उसकी जान खतरे में पड़ गई.
Bank Loan Recovery: आज के समय में लोन ने लोगों की जिंदगी को आसान बना दिया है. पहले जहां लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे बचाते थे, वहीं अब लोन लेकर आसान किश्तों में भुगतान करने का विकल्प है. हालांकि, कुछ लोग इस सुविधा का दुरुपयोग करते हैं और लोन लेकर समय पर किश्तें नहीं चुकाते. ऐसी स्थिति में बैंक को अपने नुकसान की भरपाई के लिए वैकल्पिक कदम उठाने पड़ते हैं. बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने ऐसा ही एक मामला सामने रखा, जहां कर्ज वसूली का प्रयास हास्यास्पद स्थिति में बदल गया.
जानें क्या था मामला
आपको बता दें कि मामला ये था कि एक व्यक्ति ने बाइक खरीदने के लिए लोन लिया, लेकिन किश्तें चुकाने में नाकाम रहा. बैंक ने अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए अपने कर्मचारी को उस व्यक्ति के घर भेजा. वहां पहुंचने पर कर्मचारी और उस व्यक्ति के बीच तीखी बहस हो गई. कर्मचारी ने बहस के बाद घर के बाहर बंधी गाय को खोलकर ले जाने की कोशिश की, ताकि नुकसान की भरपाई हो सके.
कर्मचारी पर फूटा गाय का गुस्सा
हालांकि, मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. जैसे ही कर्मचारी गाय को ले जाने लगा, गाय भड़क उठी. उसने अपने सींगों से कर्मचारी को हवा में उछाल दिया और जमीन पर पटक दिया. इस अप्रत्याशित घटना को उस व्यक्ति के परिवार ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो पहले से ही कर्मचारी की हरकत का वीडियो बना रहे थे.
इसके अलावा आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया. लोग इसे 'तुरंत कर्मा' का उदाहरण बताते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''कर्ज की किस्त समय पर चुकानी चाहिए, वरना गाय भी इंसाफ कर सकती है.'' बहरहाल, ये घटना इस बात की याद दिलाती है कि कर्ज लेना जितना आसान है, उसे चुकाना उतना ही जरूरी. साथ ही, वसूली के दौरान भी मानवता और विवेक का ध्यान रखना चाहिए.