अभद्रता और अपमान का अनोखा संगम, इस होटल में बेइज्जत होने के लिए लोग देतें हैं हजारों रुपए

Karen Hotel: यूं तो आप दुनियाभर में कई होटल देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, ब्रिटेन में एक ऐसा होटल है, जहां आप जो भी कहें, उसका जवाब उल्टा दिया जाता है और स्टाफ को ग्राहकों से बदतमीजी से बात करने का आदेश है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

World's Weirdest Hotal: जब होटल की बात आती है, तो लोग आराम और बेहतरीन सुविधाओं की उम्मीद करते हैं, लेकिन क्या आप किसी ऐसे होटल की कल्पना कर सकते हैं, जहां लोग खुद को बेइज्जत करवाने के लिए पैसे देते हैं? जी हां, लंदन में स्थित कैरन होटल एक ऐसा ही अनोखा अनुभव प्रदान करता है. यहां मेहमानों को अपमान सहने का मौका मिलता है और इसके लिए लोग भारी रकम चुकाने को तैयार रहते हैं.

क्या है होटल की खासियत?

आपको बता दें कि कैरन होटल में मेहमानों के साथ अभद्रता और अपमान को एक ''विशेष अनुभव'' के तौर पर पेश किया जाता है. यहां अगर कोई मेहमान पानी मांगता है, तो उसे नल से पानी पीने का निर्देश दिया जाता है. यदि कोई चाय बनाने के लिए पूछता है, तो स्टाफ उन्हें अपनी कल्पना का उपयोग करने को कहता है. वहीं होटल का स्टाफ खासतौर पर इस काम के लिए प्रशिक्षित है. वे मेहमानों को नीचा दिखाने और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने में माहिर होते हैं. रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारी, जो आमतौर पर मददगार होते हैं, यहां जानबूझकर असभ्य और रूखा व्यवहार करते हैं.

लोग क्यों आते हैं यहां?

साथ ही आपको बताते चले कि आप सोच रहे होंगे कि भला कोई अपनी बेइज्जती कराने के लिए क्यों पैसे देगा? दरअसल, इस होटल का अनुभव उन लोगों को आकर्षित करता है जो अपनी सीमाओं से बाहर निकलकर कुछ नया आजमाना चाहते हैं. एक मेहमान ने बताया, ''मैं सामाजिक परिस्थितियों में असहज महसूस करता हूं. मैं यहां अपने डर का सामना करने आया हूं. डांट खाने और अपमान झेलने के बाद मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने कुछ नया सीखा हो.'' बता दें कि कई लोग इसे एक तरह की थेरेपी या मानसिक मजबूती बढ़ाने का तरीका मानते हैं. वहीं, कुछ इसे एक साहसिक रोमांच के रूप में देखते हैं.

क्या-क्या नहीं मिलता यहां?

इसके अलावा आपको बता दें कि होटल में बुनियादी सुविधाएं भी सीमित हैं. तौलिये से लेकर टॉयलेट पेपर तक, कई चीजें उपलब्ध नहीं होती. इसके बावजूद, यहां एक रात ठहरने के लिए लोग करीब 20,000 रुपये तक खर्च करते हैं.

दुनिया का सबसे अजीब होटल

बहरहाल, कैरन होटल न केवल अनोखा है, बल्कि यह एक अलग तरह का अनुभव प्रदान करता है, जहां एक तरफ यह डर और असहजता का सामना करने का मंच है, वहीं दूसरी तरफ यह एडवेंचर पसंद लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है.

calender
04 December 2024, 05:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो