ले खा, कितने खाएगा... लोगों ने इस अधिकारी पर जमकर बरसाए नोट, VIDEO वायरल

Viral Video: गुजरात का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग एक अधिकारी पर नोटों की बारिश करते नजर आ रहे हैं, जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है

calender

Viral Video Afsar: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सरकारी दफ्तर में अफसर पर नोटों की बारिश होती दिखाई दे रही है. वीडियो में ग्रामीणों द्वारा अफसर पर 500 और 200 रुपये के नोट बरसाए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह घटना रिश्वत मांगने के विरोध में ग्रामीणों के आक्रोश को दर्शाती है. हालांकि, वीडियो की सत्यता की पुष्टि अब तक नहीं की गई है.

गुजरात का होने का दावा

आपको बता दें कि वायरल वीडियो में गुजराती भाषा सुनाई देने के कारण इसे गुजरात का बताया जा रहा है. लेकिन, राज्य के किस हिस्से का यह वीडियो है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वीडियो में भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष दफ्तर में मौजूद हैं, जो अफसर पर लगातार नोट बरसाते नजर आ रहे हैं.

नोटों की ढेरी और अधिकारी की प्रतिक्रिया

वहीं आपको बता दें कि वीडियो में अधिकारी के टेबल और कमरे में चारों ओर नोट ही नोट बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं. लोग 'लो पैसा, और लो पैसा' कहते हुए नोट बरसा रहे हैं. इसी बीच, एक व्यक्ति 'बिस्मिल्लाह सोसाइटी' का जिक्र करते हुए पानी की समस्या उठाता है और 'चीफ ऑफिसर मुर्दाबाद' के नारे भी सुनाई देते हैं. अधिकारी ग्रामीणों के आक्रोश को देख चुपचाप हाथ जोड़कर बैठे रहते हैं.

सोशल मीडिया पर चर्चा जारी

इसके अलावा आपको बता दें कि यह वीडियो 2.14 मिनट का है और तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. हालांकि, वीडियो की प्रमाणिकता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. जैसे ही इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी सामने आएगी, खबर को अपडेट किया जाएगा. First Updated : Monday, 13 January 2025

Topics :