Viral Video: आज के डिजिटल दौर में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो स्मार्टफोन इस्तेमाल करता हो और सोशल मीडिया से दूर रहता हो. बच्चे हों या बड़े, सभी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार और हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन दोस्त बाइक पर सर्दी से बचाव के लिए कंबल में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में क्या खास?
आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं. आमतौर पर बाइक पर दो लोगों के बैठने की अनुमति होती है, लेकिन इस वीडियो में तीन लोग एक साथ एक ही कंबल में लिपटे हुए हैं. सर्दी से बचने के लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह से कंबल में ढक लिया है और वैसे ही बाइक पर घूम रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो कहां और कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
वीडियो का सोशल मीडिया पर धमाल
वहीं आपको बता दें कि यह मजेदार वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @WhyyArya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा गया है, ''बहुत ठंड है भाई, चल चाय पीकर आते हैं.''
लोगों की प्रतिक्रियाएं
बताते चले कि वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ''ठंड कितनी भी हो, दोस्त के साथ घूमना तो जारी रहेगा.'' दूसरे ने लिखा, ''ये तो अलग ही लेवल का शौक है यार.'' एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, ''बेड भी साथ ले आते.'' इसके अलावा आपको बता दें कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी हैं और लोगों को खूब हंसाया है. यह वीडियो साबित करता है कि दोस्ती और मस्ती का कोई मौसम नहीं होता. First Updated : Wednesday, 08 January 2025