फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अश्लीलता VIDEO बनाकर की हदें पार: हरिद्वार पुलिस ने तीन युवक और दो युवतियां की गिरफ्तार

Viral Video: हरिद्वार के रुड़की में गंगनहर पुल पर अश्लील और खतरनाक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के जुनून में पुलिस ने तीन युवकों और दो युवतियों को पकड़ा है. वे सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इस तरह के जोखिम भरे वीडियो बनाते थे.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Viral News: सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने की चाहत में लोग अब सभी सीमाएं लांघने लगे हैं. उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने ऐसे ही कुछ लोगों पर शिकंजा कसते हुए एक सटीक उदाहरण पेश किया है. पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाने और जानलेवा स्टंट करने वाले एक कपल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स भी डिलीट करवा दिए हैं.

अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार

आपको बता दें कि हरिद्वार के गंगा और रुड़की गंगनहर के किनारे अश्लील कंटेंट शूट करने वाले 3 युवक और 2 युवतियों को पुलिस ने धर दबोचा. ये लोग अर्धनग्न होकर अश्लील हरकतें करते हुए रील्स बनाते थे, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की कोशिश की जाती थी. साथ ही, गंगा नदी में खतरनाक स्टंट कर वीडियो शूट करना भी इनकी आदत बन चुका था.

5 लाख फॉलोअर्स वाले अकाउंट को किया गया डिलीट

वहीं आपको बता दें कि आरोपी प्रीति मौर्या नाम के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वीडियो अपलोड करते थे. इंस्टाग्राम पर इनके 5.28 लाख फॉलोअर्स थे, जबकि यूट्यूब चैनल पर 15 लाख सब्सक्राइबर्स मौजूद थे. पुलिस ने इनके अश्लील और जानलेवा कंटेंट पर रोक लगाते हुए अकाउंट्स को डिलीट करवा दिया.

जनता ने पुलिस कार्रवाई को सराहा

इसके अलावा आपको बता दें कि हरिद्वार पुलिस ने इस कार्रवाई का वीडियो अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर शेयर किया, जिसमें आरोपी वीडियो में अश्लीलता और स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनकी गिरफ्तारी के बाद माफी मांगते हुए भी दिखाया गया है. पुलिस ने साफ शब्दों में कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लील और खतरनाक कंटेंट बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

calender
17 December 2024, 02:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो