Ajab-Gazab: धरती पर कुछ जीव हैं अमर, उम्र जानकर रह जाएंगे हैरान

Ajab-Gazab: जो इस धरती पर जन्म लिया है उसका मरना भी तय होता है. आज आपको बताएंगे कुछ ऐसे जीवों के बारे में जो कभी नहीं मरते हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • गैलापागोस कछुआ लगभग 200 से 250 साल तक जिंदा रहता है

Ajab-Gazab News: दुनिया में बहुत से ऐसे जीव होते जिनकी उम्र कई सो साल होती है. सदियों तक वो ज़िंदा रहते हैं. इसमें समुद्र में वाले कुछ जीव शामिल हैं जिसमें बोहेड व्‍हेल लगभग 200 साल से भी ज्‍यादा दिन तक जीती है. अब तक सबसे ज़्यादा दिनों तक जीवित रहने वाला जीव व्‍हेल है जो लगभग 211 साल जिंदा रही थी. 

गैलापागोस कछुआ

गैलापागोस कछुआ 200 से 250 साल तक जिंदा रह सकता है. अद्वैत नाम के एक कछुए की मौत लगभग 225 साल की उम्र में हुई थी. इस समय लगभग 15,000 ही जंगल में बचे हैं. गैलापागोस कछुए सात गैलापागोस द्वीपों पर रहते हैं और अक्सर पर्यटक इन्हें देखने आते हैं. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि बड़े कछुए 400 से 500 साल तक ज़िदा रह सकते हैं.

कोइ कॉर्प 

कोइ कॉर्प एक छोटी पालतू मछली होती है. जिसका इस्तेमाल लोग घर की सजावट के लिए करते हैं. इस प्रजाति की मछली अब तक सबसे ज्‍यादा उम्र वाली जापान में पाई गई थी, जो 177 में मरी थी. तब उसकी उम्र 226 साल थी. इस मछली को 1.8 मिलियन डॉलर तक बेचा जा सकता है.

ग्रीनलैंड शार्क

ग्रीनलैंड शार्क आर्कटिक महासागर में गहरे पानी के नीचे पाई जाती है. यह एकमात्र शार्क प्रजातियां हैं जो 7 से माइनस 22 डिग्री तक की आर्कटिक जलवायु को सहन कर सकती हैं. फीट लंबे ये जानवर 150 से 200 साल तक जीवित रहते हैं. इनमें से किसी भी शार्क की सबसे लंबी आयु 392 वर्ष थी.

अंटार्कटिक स्‍पंज

अंटार्कटिक स्‍पंज का नाम गिनीज बुक में दर्ज है. ये ठंडे पानी में 200 मीटर की गहराई में होते हैं, जहां सूरज की एक किरण तक नहीं पहुंच पाती. कहा जाता है कि इनकी उम्र अब तक की सबसे ज़्यादा दर्ज की गई है. जो लगभर 5000 साल से 15000 साल तक ज़िंदा रह सकती हैं.
 

calender
26 July 2023, 02:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो