Video: बेटे को मिला एडल्ट फिल्म में काम करने का ऑफर, Viral हुआ मां का रिएक्शन

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंटेंट क्रिएटर अश्विन उन्नी अपनी मां के साथ मज़ाक करते हुए उन्हें एक एडल्ट फिल्म का ऑफर मिलने की बात बताता है. इस मज़ाक पर उनकी मां की हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया यूजर्स को खूब हंसाया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंटेंट क्रिएटर अश्विन उन्नी अपनी मां के साथ मज़ाक करते हुए उन्हें एक एडल्ट फिल्म का ऑफर मिलने की बात बताता है. इस मज़ाक पर उनकी मां की हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया यूजर्स को खूब हंसाया. अश्विन के इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो में अश्विन अपनी मां को बताते हैं कि उन्हें 300,000 रुपये का एक एक्टिंग ऑफर मिला है. शुरुआत में उनकी मां इस खबर पर खुश होती हैं, लेकिन जब अश्विन फिल्म की प्रकृति का खुलासा करते हैं, तो उनकी मां का रिएक्शन तुरंत बदल जाता है.

वायरल हुआ वीडियो

अश्विन उन्नी ने अपनी मां के साथ एक प्रैंक वीडियो शूट किया, जिसमें वह उन्हें बताते हैं कि उन्हें एक बड़े फिल्म में अभिनय का ऑफर मिला है. मां पहले इस खबर को सुनकर खुश होती हैं और कहती हैं, "यह अच्छा है," लेकिन जल्द ही उन्हें शक होता है और वह असली बात जानने के लिए कहती हैं. अश्विन थोड़ी देर बाद यह खुलासा करते हैं कि यह ऑफर एक एडल्ट फिल्म का है.

मां की प्रतिक्रिया

जैसे ही अश्विन यह खुलासा करते हैं कि उन्हें एडल्ट फिल्म का ऑफर मिला है, उनकी मां का चेहरा हैरानी और अविश्वास से भर जाता है. वह अश्विन से पूछती हैं कि क्या ऐसे मुद्दों पर बच्चों को माता-पिता के सामने बात करनी चाहिए. इसके बाद वह उसे धीरे से डांटने लगती हैं.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

इस प्रैंक वीडियो पर दर्शकों ने कई मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "जिस तरह से आपकी मां ने उस प्रस्ताव को नकारा, उसके लिए उन्हें पुरस्कार मिलना चाहिए." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "हर भारतीय माता-पिता की यही प्रतिक्रिया होती है."

calender
29 October 2024, 04:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो