दिल्ली में स्पाइडरमैन को स्टंटबाजी पड़ी महंगी, पुलिस ने दी ये सजा

सोशल मीडिया पर द्वारका की सड़कों पर एक कार के बोनट पर स्पाइडरमैन जैसी पोशाक पहने एक व्यक्ति को देखे जाने की शिकायत मिलने पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. स्पाइडरमैन की पोशाक पहने शख्स की पहचान नजफगढ़ में रहने वाले आदित्य (20) के रूप में हुई. वाहन चालक की पहचान महावीर एन्क्लेव में रहने वाले गौरव सिंह (19) के रूप में हुई.

calender

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कोई न कोई दिन अनोखे नुस्खे अपनाता है जिससे वह जल्दी से फेमस हो जाए और उसके फॉलोअर्स भी बढ़ जाएं चाहे वह काम सही हो या गलत यहां तक की अपनी जान की बाजी भी लगा देते हैं इन दिनो सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल रहा है जिसमें एक व्यक्ति स्पाइडरमैन की पोशाक में सड़क पर कार बोनट पर देखे जाने की शिकायत मिलने पर दिल्ली ट्रैफिर पुलिस ने कार्रवाई की है.

दिल्ली पुलिस ने स्पाइडरमैन का कटा चालान

सोशल मीडिया पर द्वारका की सड़कों पर एक कार के बोनट पर स्पाइडरमैन जैसी पोशाक पहने एक व्यक्ति को देखे जाने की शिकायत मिलने पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. स्पाइडरमैन की पोशाक पहने शख्स की पहचान नजफगढ़ में रहने वाले आदित्य (20) के रूप में हुई. वाहन चालक की पहचान महावीर एन्क्लेव में रहने वाले गौरव सिंह (19) के रूप में हुई.

वाहन के मालिक और चालक पर खतरनाक ड्राइविंग, प्रदूषण प्रमाण पत्र के बिना गाड़ी चलाने और सीट बेल्ट नहीं पहनने के लिए मुकदमा चलाया गया है, जिसमें अधिकतम 500 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. 26,000 और/या कारावास या दोनों. 

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी

बता दें कि बीते 24 अप्रैल को दो स्पाइडरमैन की पोशाक में स्टंड करने वाले युवक और युवती को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद नजफगढ़ से मोटर वाहन अधिनियम के तहत एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था. वीडियो में दोनों को स्पाइडरमैन और स्पाइडरवुमन की पोशाक में स्टंट करते देखा जा सकता है. आरोपियों की पहचान आदित्य (20) और अंजलि (19) के रूप में हुई थी, दोनों नजफगढ़ के रहने वाले थे.


First Updated : Wednesday, 24 July 2024