ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव, जलगांव स्टेशन के पास वारदात...सूरत से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे यात्री
जलगांव स्टेशन के पास ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंके, जिससे खिड़की का शीशा टूट गया. कोई घायल नहीं हुआ. इस बोगी के यात्री प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे.
महाराष्ट्र के जलगांव स्टेशन के पास ट्रेन कुछ लोगों द्वारा ट्रेन पर पत्थर फेंके जाने का मामला सामना आया है. एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बी6 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया. जलगांव रेलवे पुलिस अधिकारी के अनुसार, सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्रियों ने ट्वीट के माध्यम से पत्थर फेंके जाने की सूचना दी.
बताते चलें कि सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस जब जलगांव रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी. तभी कुछ अराजक लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. इस घटना में ट्रेन की बोगी नंबर B6 की खिड़की का शीशा टूट गया. एक यात्री ने इसा वीडियो भी सेशल मीडिया पर वायरल किया है और रेलवे से अपील की है कि रात में रेलवे यात्रियों की सुरक्षा करें. बताया जा रहा है कि ट्रेन में बैठे यात्री प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे थे.
🚨 SHAMEFUL! Stone pelting incident reported on train carrying Maha Kumbh pilgrims from Surat to Prayagraj.
— NewsSpectrumAnalyzer (The News Updates 🗞️) (@Bharat_Analyzer) January 12, 2025
Stone pelters attacked B6 coach of Tapti Ganga Exp near Jalgaon, endangering Sanatani lives.
An FIR has been filed following the incident. STRONG ACTION NEEDED....👍 pic.twitter.com/csaSzgjeOA
क्या बोली रेलवे पुलिस?
इस घटना के संबंध में रेलवे पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, जैसे ही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस जलगांव रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर फेंककर ट्रेन की बोगी का शीशा तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है. बताया जा रहा है कि जलगांव रेलवे पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पत्थरबाजों को पकड़ नहीं पाई पुलिस
पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, आए दिनों इस क्षेत्र में ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं. हम ट्रैक पर जाकर पत्थर फेंकने वालों की तलाश करते हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही. अब एक मुहिम चलाई जाएगी और आसपास के गांव और वहां के सरपंचों से भी बात की जाएगी, ताकि पत्थर फेंकने वालों का पता लगाया जा सके और ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
महाकुंभ के लिए जा रहे थे यात्री
बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में मौजूद ज्यादातर लोग प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं. पथराव से डरे हुए यात्रियों ने टूटे हुए शीशे के वीडियो बनाए हैं.