Ajab Gajab: दुनिया का एक ऐसा अनोखा गांव जहां BAN है मर्दों की एंट्री, रहती हैं सिर्फ अकेली महिलाएं

Ajab Gajab: दुनिया में कई ऐसी प्रथाएं और रहस्य हैं जिसके बारे में किसी को पता नहीं है. तो वहीं कई ऐसे गांव भी हैं जहां पर लोग अजीब तरह की परंपराओं को निभाते हैं.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • दुनिया में कई ऐसी प्रथाएं और रहस्य हैं जिसके बारे में किसी को पता नहीं है.

Ajab Gajab: दुनिया के अजीब और गरीब रहस्य के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा लेकिन कई ऐसे देश भी हैं जहां पर लोग अलग तरह की परंपराओं को भी अभी तक निभा रहे हैं. कहीं रहस्य से भरी दुनिया और घाटी हैं तो वहीं कहीं ऐसे कई देश में जहां पर लोग अजीब और गरीब प्रथाओं को निभा रहे हैं. गांव तो आप ने दुनिया में कई देखे होंगे लेकिन क्या आप एक ऐसे गांव के बारे में जानते हैं जहां पर सिर्फ महिलाएं ही अपना जीवन व्यतित कर रही हैं. अक्सर आप देखते हैं कि गांव हो या शहर छोटा हो या बड़ा सभी में स्त्री और पुरुष अपना जीवन व्यतित करते हैं.

पुरुष आने पर लगा बैन

केन्या में एक गांव है जिसका नाम उमोजा है. ये दिखने में दुनिया के किसी भी आम गांव की तरह ही है, लेकिन यहां पर एक बात हैरान कर देने वाली है कि इस गांव में एक भी पुरुष नहीं हैं यहां पर सिर्फ महिलाएं ही रहती हैं. क्योंकि इस गांव में मर्दों की एंट्री पर बैन लगा हुआ है.

महिलाओं ने की गांव की स्थापना

इस गांव को औरतें चलाती हैं. आपको बता दें कि इस गांव की स्थापना करीब 30 साल पहले की गई थी. यहां रहने वाली महिलाएं शरणार्थी हैं. ये सारी महिलाएं संबुरू जनजाति का छोटा हिस्सा हैं जो मसाई समुदाय का भाग माना जाता है. बताया जाता है कि इस गांव में पहले रेप के मामले लगातार बढ़ रहे थे रेबेका लोलोसॉली नाम की एक महिला ने भी इसी प्रताड़ना को झेला, जब उनकी बात किसी ने नहीं सुनी तो उन्होंने 15 महिलाओं का समूह बनाया जिसके बाद उमोजा गांव की स्थापना की गई.

उमोजा का अर्थ होता है एकता, इस गांव में पुरूष न होने के कारण यहां रहने वाली महिलाएं एक दूसरे के प्रति एकता रखती थी. जिसकी वजह से मर्दों की एंट्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया. इस गांव में सिर्फ 40 परिवार रहते हैं. यहां की सभी महिलाएं खुद ही कमाती हैं और अपना पेट पालन करती हैं.

calender
28 September 2023, 12:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!