गांव में आया अजब डर! UP पुलिस के कैमरे में कैद हो गई भूतनी, VIDEO में सुने चिल्लाने की आवाज

UP Viral News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गड़ेरी गांव के लोग बीते कुछ दिनों से अजीब आवाज की वजह से डर के साये में जी रही है. यहां पास ही स्थित जंगल राज  से किसी महिला के रोने और चिल्लाने की आवाज रही है. ग्राव वालों की ओर सूचना देने पर निरीक्षण के और जांच पड़ताल के लिए पुलिस पहुंची

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

UP Viral News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गड़ेरी गांव के लोग बीते कुछ दिनों से अजीब आवाज की वजह से डर के साये में जी रही है. यहां पास ही स्थित जंगल राज  से किसी महिला के रोने और चिल्लाने की आवाज रही है. गाव वालों की ओर सूचना देने पर निरीक्षण के और जांच पड़ताल के लिए पुलिस पहुंची तो आइए इस आर्टिकल में जानते है कि आखिर कौन है जिसकी रोज चिल्लाने की आवाज आती है या फिर कोई भूत?

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गड़ेरी गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास ही जंगल है. ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले रात में जंगल से एक महिला के रोने की आवाज सुनी. फिर यह आवाज रोज आने लगी. इससे ग्रामीण दहशत में आने लगे. पहले अपनी तरफ से खोजबीन की अगला कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद ग्राम प्रधान लेख डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और वीडियो और फोटो खींचकर लौट गई.

सोशल मीडिया (X) ने ट्वीट के कर लिखा कि, अमेठी में एक स्कूल के पास स्थित जंगल से रोज रात किसी महिला के रोने की आवाज आ रही थी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई तो हैरान रह गई. सामने से कुछ नहीं दिखा लेकिन कैमरे में एक पारदर्शी महिला की तस्वीर कैद हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने खींची गई फोटो और वीडियो देखा तो हैरान रह गई, इस फोटो में एक पारदर्शी महिला दिखाई दे रही है. इसके बाद पुलिस इस हरकद में आ गई है कि अमेठी के लल्लन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जंगल में कांबिंग कराई जाएगी. फिलहाल AIL मामले की जांच की जा रही है.

Disclaimer: जनभावना टाइम्स भूत- प्रेत की खबरों की पु्ष्टि नहीं करता है. यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक.
 

calender
17 July 2024, 11:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो