सोशल मीडिया पर इन दिनों आंध्र प्रदेश के सुब्बाराय और नारायण कॉलेज में छात्रों पर हमला करने का चौंकाने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में छह लोगों की पहचान कर ली गई है और एक को गिरफ्तार किया गया है. जूनियर छात्रों पर उनके वरिष्ठों ने रैंगिंग के नाम पर हमला कर दिया है.
एनडीटीवी के रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक के बाद एक छह युवकों को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं चार अन्य लोग हाथ में लाठी लेकर खड़े हैं. हमला एक छात्रा के कमरे में होता है. प्रत्येक पीड़ित को अंदर लाया जाता है उस गद्दे पर मुंह के बल लेटने को कहा जाता है फिर उसके चार हमलावर उसे पीटते हैं.
इस मामले में कम से कम दो लोग पीड़ित गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें एनसीसी या नेशनल कैडेट कोर की ट्रेनिंग के बहाने कमरे में बुलाया गया था.
पुलिस के मुताबिक यह हादसा फरवरी के महीने की बताई जा रही है लेकिन वीडियो अब ऑनलाइन प्रसारित किए गए हैं. पीडितों ने प्रतिशोध के डर से शिकायत दर्ज नहीं कराने का फैसला लिया था. वन टाउन पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण रेड्डी ने इस कॉलेज या किसी अन्य कॉलेज में, जिनके साथ 'रैगिंग' के तहत मारपीट या अन्य प्रकार से दुर्व्यवहार किया गया हो, उनसे घटना की रिपोर्ट करने का आग्रह किया है.
वाईएसआरसीपी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. पार्टी ने गृह मंत्री अनिता वंगलपुडी को टैग करते हुए कहा, "यह हमारे राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति है. गृह मंत्री ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि यह घटना उस समय हुई थी जब वाईएसआरसीपी सत्ता में थी; टीडीपी ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जून में सरकार बनाई थी. First Updated : Thursday, 25 July 2024