IIT Bombay Viral Video: हाल ही में आईआईटी बॉम्बे के छात्रों के एक डांस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह डांस 'मुन्नी बदनाम' गाने पर किया गया, जिसे कई लोगों ने अश्लील और शैक्षिक माहौल के लिए अनुपयुक्त माना है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच इसे लेकर बहस छिड़ गई है.
आईआईटी बॉम्बे के हॉस्टल 5 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत इस डांस परफॉर्मेंस के फुटेज को ‘आईआईटी बॉम्बे अनकट्स’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. वहीं, कुछ लोगों ने इस डांस को लेकर आपत्ति जताई है, जबकि अन्य इसे सिर्फ मस्ती का हिस्सा मानते हैं.
वीडियो में एक छात्र को क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने हुए 'मुन्नी बदनाम' गाने पर नाचते हुए देखा जा सकता है, जिसमें अन्य छात्र भी उनका साथ दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इस डांस को 'अश्लील' करार दिया और इसे एक शैक्षणिक संस्थान के माहौल के लिए अनुपयुक्त माना. एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, "यह एक प्रतिष्ठित संस्थान में हो रहा है, जो शिक्षा के माहौल के लिए सही नहीं है."
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस डांस की आलोचना करते हुए कहा कि यह एक शैक्षिक संस्थान के मानकों को गिरा रहा है. एक यूजर ने लिखा, "ऐसा नहीं लगता कि यहां लोग पढ़ाई करने आते हैं." वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "बॉलीवुड और टीवी शो के विकृत नृत्यों ने बच्चों पर असर डाला है."
हालांकि, बहुत से लोगों ने इस डांस को सामान्य मनोरंजन मानते हुए छात्रों का समर्थन किया. एक यूजर ने लिखा, "जो लोग आईआईटी बॉम्बे में दाखिला नहीं ले सकते, उन्हें इन मेहनती छात्रों की नैतिकता पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है." एक अन्य ने कहा, "मुझे इसमें कुछ भी अश्लील नहीं दिखता." First Updated : Tuesday, 22 October 2024