15 हजार की शर्त के लिए स्टंट करना पड़ा भारी, ट्रैक्टर के नीचे आने से एक शख्स की मौत

Viral Video: इंटरनेट पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में 2 ट्रैक्टर  दिखाई दे रहे हैं, जो अलग-अलग दिशा में रेस लगाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. दोनों ट्रैक्टर को बीच में जंजीर से बांधा गया है. ऐसे में रेस के दौरान एक ट्रैक्टर पलट जाता है, जिस पर सवार एक शख्स की मौत हो जाती है. 

calender

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी मामले का वीडियो वायरल होता रहता है. जिसे देखने के बाद आप बिल्कुल चौंक जाते है और कभी-कभी आपको तेज गुस्सा भी आ जाता है. इस बीच इंटरनेट पर एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में 2 ट्रैक्टर  दिखाई दे रहे हैं, जो अलग-अलग दिशा में रेस लगाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.  दोनों ट्रैक्टर को बीच में जंजीर से बांधा गया है. ऐसे में रेस के दौरान एक ट्रैक्टर पलट जाता है, जिस पर सवार एक शख्स की मौत हो जाती है. 

इस बीच जब घटना की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि ट्रैक्टर सवार दोनों शख्स ने 15 हजार रुपये की शर्त लगाई थी. ऐसे में जिसका  ट्रैक्टर कौन खींच लेता उसे 15 हजार मिल जाते. लेकिन खींचने के दौरान एक ट्रैक्टर पलट जाता है, जिस पर सवार शख्स की मौत हो जाती है. यह घटना इटौंजा थाना क्षेत्र के हिम्मतनगर अटरिया की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हिम्मतनगर अटरिया के रहने वाले 22 साल के नीरज मौर्य के रूप में हुई है.

वायरल हो रहा घटना का वीडियो 

वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @Mithileshdhar नाम की आईडी से शेयर किया गया है.जिसके कैप्शन में लिखा है, "लखनऊ के इटौंजा में नीरज और जोगेंद्र के बीच शर्त लगी। दोनों के ट्रैक्टर को चेन से बांध दिया गया। स्टंटबाजी में नीरज का ट्रैक्टर पलट गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.  मौत का ये खेल मात्र 15 हजार रुपए के लिये खेला गया." इस वीडियो को अब तक 3 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है.

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों तरफ 2 ट्रैक्टर खड़े हैं और दोनों को जंजीर से बांधा गया है. वहीं दोनों ट्रैक्टर की रेस देखने के लिए कई लोगों की भीड़ वहां जमा है. इस दौरान दोनों ट्रैक्टर  एक दूसरे को अपनी तरफ खींच रहे हैं ऐसे में देखते-देखते एक ट्रैक्टर पलट जाता है. ट्रैक्टर के पलटते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल मच जाता है. लोग ट्रैक्टर पर बैठे  व्यक्ति को बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं, लेकिन उस व्यक्ति की मौत हो जाती है. 

पुलिस ने जब्त किए दोनों ट्रैक्टर

इस बीच घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. नीरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके परिजन को जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि इस तरह का स्टंट यहां आए दिन होता रहता है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.

First Updated : Sunday, 23 June 2024
Topics :