इतना बड़ा मुर्गा! इस होटल ने तोड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Guinness World Record: क्या आपने इतना बड़ा मुर्गा देखा है? दरअसल फिलीपींस के कैम्पुएस्टोहन में एक ऐसा होटल बना है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है. 34.93 मीटर ऊंची, मुर्गे के आकार की इस विशाल इमारत ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Guinness World Record: फिलीपींस के कैम्पुएस्टोहन में एक ऐसा होटल बना है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है. 34.93 मीटर ऊंची, मुर्गे के आकार की इस विशाल इमारत ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. इस इमारत में 15 कमरे हैं और यह कैम्पुएस्टोहन हाईलैंड रिजॉर्ट का हिस्सा है.

होटल के मालिक रिकार्डो कैनो ग्वापो टैन ने इसे स्थानीय गेमफॉवल उद्योग से प्रेरित होकर डिजाइन किया है. इस अद्भुत आकार और डिजाइन के चलते यह होटल अब पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है.

 

कितनी है हाइट?

फिलीपींस के नेग्रोस ऑक्सिडेंटल में स्थित, कैम्पुएस्टोहन का यह अनोखा होटल एक बड़ा आकर्षण बन गया है. इस विशाल चिकन-आकृति वाली इमारत की ऊंचाई 34.93 मीटर, चौड़ाई 12.13 मीटर और लंबाई 28.17 मीटर है, जो इसे दुनिया की सबसे बड़ी चिकन के आकार की इमारत बनाती है.

मौजूद हैं ये सुविधाएं

इस मुर्गे के आकार वाले होटल में 15 कमरे हैं, जिनमें सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे एयर कंडीशनिंग, बड़े टीवी और हॉट शॉवर शामिल हैं. यहाँ आने वाले पर्यटकों को एक अद्वितीय और आरामदायक अनुभव मिलता है. यहां सिर्फ चिकन के आकार का होटल ही नहीं है, बल्कि एक वेव पूल, तीन स्विमिंग पूल, कैफे, और बोनिता झोपड़ियाँ भी हैं. साथ ही, डायनासोर और कार्टून आकृतियां इस जगह को बच्चों और परिवारों के लिए और भी आकर्षक बनाती हैं.

छह महीने में पूरा हुआ निर्माण

इस विशाल इमारत का निर्माण 10 जून 2023 से शुरू हुआ था, जो 6 महीने में सितंबर 2024 में पूरा हो गया. निर्माण टीम ने खराब मौसम और तूफानों के बीच भी इस अद्भुत संरचना को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिससे इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला.

रिकार्डो टैन की अनोखी सोच

मालिक रिकार्डो कैनो ग्वापो टैन ने बताया कि उन्होंने इस अनोखी इमारत को अपने क्षेत्र के लोकप्रिय गेमफॉवल उद्योग से प्रेरणा लेकर बनाया है. उनके अनुसार, मुर्गा शांति और ताकत का प्रतीक है. उन्होंने यह होटल ऐसा बनाया, जिससे यहां आने वाले हर व्यक्ति को एक अनोखा अनुभव मिले.

calender
10 November 2024, 12:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो